जसप्रीत बुमराह के करियर पर लगा बड़ा दाग, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी पड़ी फीकी, अंग्रेज बल्लेबाजों ने ये क्या कर दिया

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर बड़ा दाग लगा है. बुमराह ने पहली बार गेंदबाजी में 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैदान से बाहर जाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह के नाम बेहद खराब रिकॉर्ड हुआ है

बुमराह ने करियर में पहली बार 100 रन लुटाए हैं

वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को गेंदबाजी में कोई कमाल तो नहीं किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहद खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेल रहा है. भारतीय गेंदबाजी इस टेस्ट में पूरी तरह पस्त नजर आ रही है क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में अपनी बैटिंग के दम पर 600 से ज्यादा रन टांग दिए हैं और भारत पर 300 से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है. 

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने शतक ठोक आसमान की तरफ क्‍यों दिखाई उंगुली? इंग्लिश कप्‍तान का अनूठा सेलिब्रेशन वायरल, Video

बुमराह ने पहली बार लुटाए 100 रन

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर ने अपने अपने कोटे से 100 से ज्यादा रन लुटाए और सिर्फ 7 विकेट हासिल किए. लेकिन बुमराह के लिए इससे भी बुरा ये रहा कि, उन्होंने भी अपने कोटे से पहली बार टेस्ट की एक पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाए. जसप्रीत बुमराह के करियर में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. साल 2018 से डेब्यू करने के बाद से बुमराह ने अब तक गेंदबाजी में एक पारी में 100 से ज्यादा रन नहीं लुटाए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके करियर पर ये दाग लग गया. 

बुमराह ने 33 ओवर फेंके और 2 विकेट लेकर 112 लुटाए. इस तरह 48 टेस्ट मैचों में उनका ये सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़ा था. आखिरी बार 100 रन के करीब वो साल 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आए थे जब उन्होंने 99 रन लुटाए थे और 4 विकेट लिए थे.

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट पर अपनी पकड़ बना ली है. बेन स्टोक्स और जो रूट के शतक की बदौलत अंग्रेजों ने 669 रन ठोके और भारत पर 311 रन की लीड हासिल की. भारतीय बैटर्स जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आए तो बेहद खराब शुरुआत हुई क्योंकि यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दोनों का विकेट क्रिस वोक्स ने लिया. स्टोक्स की पारी ने टीम इंडिया को और ज्यादा बैकफुट पर ढकेल दिया. स्टोक्स ने 198 गेंदों पर 141 रन ठोके. वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 2, अंशुल कंबोज ने 1, मोहम्मद सिराज ने 1, रवींद्र जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share