लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. भारत की शुरुआत खराब रही, जब ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर जल्दी आउट हो गए. हालांकि, जडेजा और नीतीश रेड्डी ने पारी को संभाला. लेकिन नीतीश रेड्डी ने जडेजा का साथ छोड़ दिया. अंत में सबकुछ जडेजा पर निर्भर था.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल के आउट होने के तरीके पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, टेक्नोलॉजी को ठहराया जिम्मेदार
जडेजा-कार्स में टकराव
35वें ओवर में जडेजा ने गेंद को ऑफ साइड पर खेलकर रन लेने की कोशिश की. इसी दौरान कार्स उनके रास्ते में आए और दोनों की टक्कर हो गई. ऐसा लगा कि कार्स ने जडेजा का कंधा पकड़ा, जिससे जडेजा नाराज हो गए. रन पूरा करने के बाद जडेजा ने कार्स से कुछ तीखे शब्द कहे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.
इंग्लैंड की जीत करीब
सीजन के आखिरी गेंद पर नीतीश रेड्डी आउट हो गए, जिससे भारत को 81 रनों की जरूरत है और अब जसप्रीत बुमराह जडेजा के साथ खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रनों पर समेटा था और 193 रनों का पीछा करने का मौका था. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नाकाम रहे, जिससे इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली.
सीरीज में भारत का दबदबा, लेकिन जीत में चूक
पूरी सीरीज में भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया, लेकिन अहम मौकों पर चूक गया. पहले टेस्ट में भी निचले क्रम के बल्लेबाजों के ढहने से भारत हार गया था, भले ही टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी भारत के पास इंग्लैंड को दबाने का मौका था, लेकिन बल्लेबाजी में नाकामी ने इंग्लैंड को वापसी का मौका दे दिया. अब इंग्लैंड ऐतिहासिक जीत के करीब है.
ADVERTISEMENT