IND vs ENG Lord's Test: 'पिछले सालों में कुछ ज्यादा ही...', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने लॉर्ड्स टेस्ट में लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी

IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में काफी तनातनी देखने को मिली. दोनों टीमों की ओर से एक दूसरे पर दबाव बनाने के लिए स्लेजिंग का इस्तेमाल भी किया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

England batsman Zak Crawley and India captain Shubman Gill exchange words after Crawley called for the doctor after being hit on the finger during day three of the Third Test Match between England and India at Lord's

Story Highlights:

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन माहौल काफी गर्मा गया था.

जैक क्रॉली के समय खराब करने पर शुभमन गिल के सब्र का बांध टूट गया था.

मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन के खेल में बेन डकेट को आक्रामक सेंड ऑफ दिया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी दिखी. भारतीय खिलाड़ी इस मामले में आगे रहे. उन्होंने कई मौकों पर इंग्लिश टीम को स्लेज किया. तीसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर के दौरान मामला काफी आगे गया जब जैक क्रॉली ने दूसरा ओवर खेलने से बचने को समय खराब करने की रणनीति अपनाई. इस दौरान शुभमन गिल उनसे और बेन डकेट से भिड़ गए. लेकिन इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक इन मामलों को लेकर चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि इससे खेल में धार आई है. खेल के लिए इस तरह की चीजें अच्छी हैं.

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को मिली सजा, मैच रेफरी ने काटी फीस, दिया डीमेरिट पॉइंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के खेल में भी दोनों तरफ से शब्दों के बाण छोड़े गए. बेन डकेट को आउट करने पर मोहम्मद सिराज ने जोरदार जश्न मनाया. फिर दोनों के कंधे भी टकराए. वहीं दिन के आखिरी आधे घंटे में ब्रायडन कार्स ने जुबानी वार किए और दो विकेट चटकाए. जब आकाश दीप ने फिजियो की मदद लेते हुए समय निकालने की तरकीब अपनाई तो डकेट और बेन स्टोक्स ने तंज कसते हुए तालियां बजाईं. ट्रेस्कॉथिक से जब दिन के आखिर में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइज क्रिकेट के चलते पिछले कुछ सालों में माहौल थोड़ा दोस्ताना हो गया है. लॉर्ड्स में खिलाड़ियों के बीच जो हुआ उससे खेल में प्रतिस्पर्धा आई है.

ट्रेस्कॉथिक ने कहा,

इस तरह की प्रतिस्पर्धा होने से खेलने में मदद मिलती है. इससे सीरीज के माहौल में मदद होती है. क्रिकेट पिछले सालों में कुछ ज्यादा ही दोस्ताना हो गया क्योंकि खिलाड़ी दुनियाभर में साथ-साथ फ्रेंचाइज टूर्नामेंट खेल रहे होते हैं. कभीकभार खेल में कुछ हासिल करने के लिए यह (तनातनी) अच्छी होती है. दोनों टीमें खेल को लेकर जुनूनी है और बात समझ आती है कि कभी कभी माहौल गर्म हो जाता है. दो टीमों के बीच चीजें होंगे लेकिन दोनों ही टीमों को पता है कि एक लाइन है जिसे पार नहीं करना है लेकिन ज्यादा कुछ हुआ भी नहीं है.

ट्रेस्कॉथिक बोले- पांचवें दिन का पहला घंटा तय करेगा मैच का नतीजा

 

वहीं इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच का कहना है कि तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन का खेल रोचक दौर में है. भारत को 193 रन का पीछा करते हुए 135 रन बनाने हैं और इंग्लैंड को छह विकेट की जरूरत है. भारत ने चौथे दिन के खेल में 58 पर चार विकेट गंवा दिए. ट्रेस्कॉथिक ने कहा कि पांचवें दिन का पहला घंटा खेल की नतीजा तय करेगा. देखना होगा कि तब भारत कितना सकारात्मक होता है या कितना दबदबा रख पाता है और इंग्लैंड कितने विकेट ले पाता है.

IND vs ENG: शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन क्‍या बॉलिंग के लिए आएंगे? इंग्‍लैंड के कोच ने दी फिटनेस पर बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share