भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की फील्डिंग काफी खराब रही. पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लिश फील्डर्स ने छह कैच टपकाए. इसका भारतीय बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ. यशस्वी जायसवाल को सबसे ज्यादा तीन जीवनदान मिले तो साई सुदर्शन, आकाश दीप और करुण नायर के एक-एक कैच छोड़े गए. छह में से चार कैच स्लिप में टपकाए गए. एक जीवनदान डीप फाइन लेग और एक लेग गली में छूटा. जायसवाल ने जीवनदान का फायदा लेकर शतक उड़ाया तो आकाश ने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में कब-कब छोड़े कैच
पांचवां ओवर, जायसवाल को जीवनदान
गस एटकिंसन ने भारत की पारी का पांचवां ओवर फेंका. इसकी पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने एक शॉट खेला जो दूसरी स्लिप में गया और हैरी ब्रूक इसे पकड़ नहीं सके. गेंद उनकी अंगुली से लगकर चौके के लिए चली गई.
14वां ओवर, जायसवाल का कैच छूटा
जॉश टंग की गेंद पर जायसवाल को जीवनदान मिला. ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट पिच रही और भारतीय बल्लेबाज ने बल्ला चलाया. गेंद डीप फाइन लेग पर खड़े डॉसन के पास गई लेकिन वह सही से इसे देख नहीं सके. हाथ सामने होने से गेंद उनके चेहरे पर नहीं लगी वर्ना गंभीर चोट हो सकती थी. जायसवाल को एक रन मिला.
15वां ओवर, सुदर्शन को जीवनदान
जैमी ऑवर्टन ने ओवर डाला और तीसरी गेंद पर सुदर्शन का कैच छूटा. तीसरी स्लिप में गेंद किनारा लेकर गई लेकिन जैक क्रॉली इसे लपक नहीं सके. गेंद अंगूठे से लगकर निकल गई और सुदर्शन व भारत के खाते में तीन रन आए.
26वां ओवर, आकाश दीप का कैच छूटा
टंग की गेंद पर फिर से कैच छोड़ा गया. 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्लिप इलाके में आकाश दीप को जीवनदान मिला. एक बार फिर से क्रॉली कैच नहीं ले सके. इस दौरान भारत को कोई रन भी नहीं मिला.
54वां ओवर, करुण नायर को जीवनदान
जैमी ऑवर्टन की गेंद पर स्लिप में कैच छूटा. 54वें ओवर की चौथी गेंद नायर के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी और तीसरी स्लिप के बीच में गई. क्रॉली और ब्रूक दोनों ने डाइव लगाकर इसे पकड़ना चाहा लेकिन सफलता नहीं मिली. नायर ने जीवनदान मिलने के साथ ही एक रन भी ले लिया.
58वां ओवर, जायसवाल का तीसरा कैच टपकाया
जैमी ऑवर्टन की गेंद पर फिर से कैच छूटा. इस बार बेन डकेट ने गलती की. जायसवाल ने लेग स्टंप पर मिली गेंद को लेग साइड में खेला और शॉट लेग गली में खड़े डकेट के पास गया. मगर वह इसे लपक नहीं सके. जायसवाल को चार रन भी मिल गए.
ADVERTISEMENT