लॉर्ड्स में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी गलती की सजा तो रवि शास्त्री ने कसा तंज, कहा - इनको याद होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड को दोहरा झटका लगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ben Stokes

एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs ENG : इंग्लैंड को हार के बाद लगा तगड़ा झटका

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले रोमांचक टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि इस जीत के बाद इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा और आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम पर ना सिर्फ फाइन लगाया बल्कि उनके दो डब्ल्यूटीसी अंक भी काटे हैं. जिससे इंग्लैंड की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई. जिसके बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की टीम पर तंज कसा है.

रवि शास्त्री ने क्या कहा ?

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने ओवर फेंकने में काफी देर लगाई. जिससे आईसीसी ने उनपर स्लो ओवर रेट के तहत एक्शन लिया और दो डब्ल्यूटीसी अंक काटे. जबकि इसके अलावा बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया. इंग्लैंड के अंक कटने पर रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा,

ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी के पहले साइकिल में इसका पता चला था और ऐसा होना दुखद है. भारत के खिलाफ उनको स्लो ओवर रेट के चलते अंक गंवाने पड़े थे और वह दूसरे स्थान से बाहर हो गए थे. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. इसलिए आपको इन सब चीजों के बारे में पता होना चाहिए और कुछ ऐसे मैच होंगे जहां उनको इसकी भरपाई करनी पड़ेगी.

रवि शास्त्री ने आगे कहा,

मुझे लगता है कि स्लो ओवर रेट से ज्यादा वैसे तो आपको जीत के बारे में सोचना चाहिए . अगर आप जीत प्रतिशत पर ध्यान देते हैं तो आखिरी छह महीने में कोशिश करके खुद को ढाल सकते हैं. आपको देखना होगा कि वैसे वह दो अंक पा सकते हैं. लेकिन जीतना ज्यादा जरूरी है. अगर आप जीते रहेंगे तो फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

 

इंग्लैंड को हुआ एक पायदान का नुकसान

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की बात करें तो इसमें अभी तक तीन टेस्ट मैचों में तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर चल रही है. जबकि इसके बाद श्रीलंका की टीम 66.66 जीत प्रतिशत और लॉर्ड्स टेस्ट में अंक कटने से इंग्लैंड की टीम अब 61.10 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. इसके बाद टीम इंडिया 33.30 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्‍लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा

वैभव सूर्यवंशी के खिलाफ खेलने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे को मिली नई टीम, अब इंग्‍लैंड के 42 साल के दिग्‍गज से मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share