IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को जहां रोमांचक मैच में एक विकेट से हार मिली. वहीं इंग्लैंड की टीम को जीत के बाद आईसीसी ने सजा दी तो उनके पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़क उठे और सिर्फ बेन स्टोक्स को मिलने वाली सजा पर उन्होंने आईसीसी को आड़े हाथ लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड को क्यों मिली सजा ?
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा. इसके तहत इंग्लैंड की टीम के दो डब्ल्यूटीसी अंक भी कटे. जबकि आईसीसी ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया. इस तरह सिर्फ इंग्लैंड को सजा मिली तो माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
ईमानदारी से कहूं तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों का ओवर रेट बहुत ही खराब था.. केवल एक टीम को सजा कैसे मिली. ये मेरी समझ से परे है..
वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड को नसीहत देते हुए कहा,
ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी के पहले साइकिल में इसका पता चला था और ऐसा होना दुखद है. भारत के खिलाफ उनको स्लो ओवर रेस्ट के चलते अंक गंवाने पड़े थे और वह दूसरे स्थान से बाहर हो गए थे. जिससे न्यूजीलैंड कीटीम ने पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. इसलिए आपको इन सब चीजों के बारे में पता होना चाहिए और कुछ ऐसे मैच होंगे जहां उनको इसकी भरपाई करनी पड़ेगी.
एक स्थान नीचे खिसकी इंग्लैंड
वहीं आईसीसी के द्वारा दो अंक कांटे जाने से इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ. उनकी टीम 61.10 जीत प्रतिशत के साथ अन तीसरे पायदान पर आ गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 जीत प्रतिशत के साथ पहले और टीम इंडिया 33.30 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की गलतियों का किया पर्दाफाश, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के जमकर लताड़ा
ADVERTISEMENT