'इंग्लैंड में बहुत कम लोगों को प्यार मिलता है', ऋषभ पंत की इंजरी पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा - पूरी रात मेडिकल टीम ने...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर जारी है और इसके पहले दिन ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant of India is hit on the foot by a delivery from Chris Woakes

क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs ENG : ऋषभ पंत को लेकर ब्रॉड ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट में इंजर्ड हुए ऋषभ पंत

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है और इसके पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर में चोट के चलते मैदान से सीधे अस्पताल गए और उनके वापसी का करोड़ों भारतीय फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ऋषभ पंत को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिल जीतने वाला बयान दिया.

ऋषभ पंत को लेकर ब्रॉड ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत को लेकर ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

मैं ऐसे बहुत ही कम क्रिकेटर्स की कल्पना कर सकता हूं, जिनको इंग्लैंड आने पर और जब भी वो मैदान में आते हैं तो शानदार तरीके से उनका स्वागत होता है. पंत भी उनमें से एक हैं. मेरे हिसाब से क्रिकेट फैंस उत्साहित होते हैं कि उन्होंने स्टेडियम में मैच देखने के लिए पैसे दिए हैं और उको ऐसे प्लेयर्स पसंद आते हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन है लेकिन कमेंट्री करने में ज्यादा मजा आता है.

ऋषभ पंत को लेकर ब्रॉड ने आगे कहा,

आपको टेस्ट क्रिकेट में उनके सामने पता नहीं होता कि वह अटैक करेगा या डिफेंस करेगा. वो अक्सर आपके सामने अटैक के लिये जाता है और आपकी जमीन पर पटखनी देना चाहता है वर्ल्ड क्रिकेट के लिए वो एक शानदार खिलाड़ी है. हम उम्मीद करते हैं कि वह ठीक हो जाए. मेडिकल स्टाफ़ अब उसके पैर की सूजन को कम करने के लिए पूरी रात बर्फ़ लगाएगा. दर्द होगा और उम्मीद है कि कोई बड़ी चोट न लगे, जिससे वह चोटिल पैर के साथ फिर से बल्लेबाज़ी करने आ सके.

ऋषभ पंत की इंजरी से संकट में टीम इंडिया

ऋषभ पंत की इंजरी के समय मैदान में मौजूद लियाम डॉसन के बयान से साफ संकेत मिलता है कि उनका वापस आना बहुत ही मुश्किल है. जिससे टीम इंडिया को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है और उसे 10 खिलाड़ियों के साथ फिर मैनचेस्टर टेस्ट की जंग लड़नी होगी. ऋषभ पंत पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर को इंजर्ड कर बैठे. वह चल नहीं पा रहे थे तो कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें:- 

वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक, 355 के चेज में फिर भी इंग्लैंड से नहीं जीत सका भारत

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहा - उसकी दर्द सहने की क्षमता...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share