इंग्लैंड ने बैजबॉल नहीं बल्कि 'प्रैंकबॉल' खेला, आर अश्विन ने बेन स्टोक्स की टीम पर कसा तंज, पिच पर दिया बड़ा बयान

आर अश्विन ने इंग्लैंड टीम को ट्रोल किया है. अश्विन ने कहा कि ये लोग बैजबॉल नहीं प्रैंकबॉल खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान बेन स्टोक्स और जो रूट

Story Highlights:

अश्विन ने बैजबॉल को ट्रोल किया है

अश्विन ने कहा कि ये प्रैंकबॉल खेल रहे थे

टीम इंडिया के ऑलराउंडर और लेजेंड्री स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर तंज कसा है. इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन कुल 83 ओवर फेंके और 4 विकेट गंवा कुल 251 रन बनाए. इंग्लैंड के बैटर्स ने ज्यादा तेजी से नहीं खेला जिसके बाद उनके बैजबॉल अंदाज को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में खेलने के लिए जानी जाती है. लेकिन अश्विन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल इस टेस्ट में आगे है.

बड़ी खबर: ऋषभ पंत की चोट से टेंशन में टीम इंडिया, दूसरे दिन नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

अश्विन ने कहा प्रैंकबॉल

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, हम यहां ये कह सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम ने प्रैंकबॉल खेला. इंग्लैंड का नेट रन रेट नीचे था. क्या ये मैच बैलेंस है? मेरे लिहाज से इंग्लैंड की टीम फिलहाल इस टेस्ट में आगे है. पहले दिन आपको पता होता है कि लॉर्ड्स की पिच पर क्या कंडीशन होगी. बाउंस का ऊपर नीचे होना चिंता की बात है. ऐसे में पूरे दिन ऐसा होता रहा. जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे तब गेंद हिली और जडेजा की गेंद पर वो गच्चा खा गए. अगले गेंद नीचे रही.

अश्विन ने आगे कहा कि, कई बार बारिश के चलते कंडीशन बदल जाते हैं. ऐसे में अगले 5 दिन कुछ ऐसा ही रहने वाला है.  इंग्लैंड में उमस कम है. ऐसे में अगर हवा में उमस होगी तो पिच और बेहतर होती जाएगी. लेकिन अगर कंडीशन ऐसे ही रहते हैं तो फिर हमें और lbw देखने को मिल सकते हैं. यानी की गेंद और ज्यादा टर्न होगी. अगर मैं भारतीय टीम होता तो मैं जरूर चाहता कि इंग्लैंड की पारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए.

ध्रुव जुरेल की तारीफ

अश्विन ने ध्रुव जुरेल की तारीफ की और कहा कि, हम विकेटकीपिंग में उनका मास्टरक्लास देख चुके हैं. ऋषभ पंत जब रवींद्र जडेजा के ओवर में विकेटकीपिंग कर रहे थे तब वो बॉल की तरफ नहीं जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने कई कैच छोड़े. लेकिन ध्रुव जुरेल ने कमाल किया. ऐसे में हम गेंदबाज और बल्लेबाजों की तारीफ करते हैं लेकिन विकेटकीपर की तारीफ नहीं करते. 

जो रूट ने 7 महीने बाद ठोका टेस्ट करियर का 37वां शतक, 1 रन के लिए करना पड़ा 16 घंटे का इंतजार, बने लॉर्ड्स के नए किंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share