गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के झगड़े पर दिलीप वेंगसरकर ने मैथ्यू हेडन को लताड़ा, कहा - अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कोच से...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच होने वाले झगड़े को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Lee Fortis, Gautam Gambhir

The Oval pitch curator Lee Fortis; India head coach Gautam Gambhir gestures.

Story Highlights:

गौतम गंभीर को लेकर दिलीप वेंगसरकर का बड़ा बयान

गंभीर और क्यूरेटर के झगड़े पर वेंगसरकर ने हेडन को सुनया

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम मैच ओवल के मैदान में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैदान में रोमांचक जीत दर्ज की तो इस मैच के पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्युरेटर ली फोर्टिस के बीच पंगा हो गया था. गंभीर और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को पिच से ढाई मीटर दूर रहने के लिया कहा गया तो उनकी क्युरेटर से बहस हो गई थी. जबकि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम को पिच तक जाने से नहीं रोका गया. इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने गंभीर को सही जुबान का इस्तेमाल करने की सलाह दी तो अब उनको भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने झाड़ दिया.

गौतम गंभीर को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने क्या कहा ?

दरअसल, ओवल टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जब पिच से ढाई मीटर दूर रहने को कहा गया. इस पर उनकी पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई. गंभीर उनको कहते नजर आए कि तुम कौन होते हो ये बताने वाले कि मुझे क्या करना है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने कहा कि गंभीर उनसे थोड़ा प्यार से भी बात कर सकते थे. जिस पर दिलीप वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,

टीम इंडिया का हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को पिच के करीब जाकर उसे देखने का पूरा हक़ था. उनकी टीम जब भारत आती है तो ना सिर्फ कोच बल्कि खिलाड़ी और इसके अलावा उनकी मीडिया भी पिच का आकलन करती है. उन लोगों को कोई कुछ नहीं कहता. लेकिन जब हम इंग्लैंड में होते हैं तो नियम अलग हो जाते हैं.

वेंगसरकर ने आगे हेडन को जवाब देते हुए कहा,

अगर कोई क्यूरेटर किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी या कोच को मैच से पहले पिच से दूर रहने को कहता है. तब क्या हेडन या कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इसे अच्छी तरह से ट्रीट करेगा. अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता, तो वे भी क्यूरेटर के साथ ऐसा ही बर्ताव करते.

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 35 रन और चार विकेट के रोमांच में छह रन से करीबी जीत दर्ज की थी. जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी. जिसे चलते टीम इंडिया जीत कर नहीं तो हार कर भी नहीं लौटी.

ये भी पढ़ें :- 

'बुमराह को IPL से बाहर रखने के लिए अंबानी से बात करता', भारत-इंग्लैंड के बीच सिर्फ तीन टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने क्यों कहा ऐसा ?

PAK vs WI : बाबर, रिजवान सबका बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने 2263 दिन बाद पाकिस्तान को वनडे में चखाया हार का स्वाद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share