IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ओवल के मैदान में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवेल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तगड़ा पंगा देखने को मिला. क्युरेटर ने जब गंभीर को पिच के पास जाने से मना किया तो गंभीर तमतमा उठे और उन्होंने काफी कुछ सुनाया. जबकि क्यूरेटर भी उनसे जुबान लडाता रहा. इस पर अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान तमतमा उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?
दरअसल, गौतम गंभीर जब ओवल के मैदान में पिच देखने के लिए अपने सहयोगियों के साथ गए तो उनको 2.5 मीटर दूर ही खड़े होने को कहा गया. जबकि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम को पिच पर जाने से नहीं रोका गया. जिससे सभी भारतीय फैंस सहित तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. इरफ़ान पठान ने गंभीर-क्यूरेटर विवाद पर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि
क्या एक अंग्रेज पिच पर जाकर उसे देख सकता है और एक भारतीय नहीं. क्या हम अब भी कोलिनियम युग में जी रहे हैं और फंसे हुए हैं.
ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर फोर्टिस ने जब भारत के स्टाफ को पिच से दूर खड़े रहने को कहा तो गंभीर ने ग्राउंड्समैन की तरफ अंगुली दिखाते हुए कहा कि तुम नहीं बताओगे हमें क्या करना है, तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो और उससे ज्यादा कुछ नहीं. बता दें कि फोर्टिस पिछले तीन साल से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए मल्टी डे पिच बनाने के अवॉर्ड जीत रहे हैं लेकिन वह अपनी तनुक मिजाजी के चलते अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच इस पिच पर अंतिम टेस्ट मैच 31 जनवरी से खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : 'ओवल में टीम इंडिया जीतेगी मैच लेकिन उसे...', भारत के पूर्व क्रिकेटर ने इस मैच विनर गेंदबाज को खिलाने की दी बड़ी नसीहत
'बेन स्टोक्स से भी बड़ा ऑलराउंडर है रवींद्र जडेजा', भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT