भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक बड़ी गलती कर दी, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे का रंग उड़ गया और निराशा में उन्होंने अपनी आंखे बंद कर ली. दरअसल प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने हैरी ब्रूक को जीवनदान दे दिया, जिसके बाद तो उन्होंने जो रूट के साथ बड़ी पार्टनरशिप कर डाली. उन्होंने जब ब्रूक को जीवनदान दिया, उस समय वह लॉन्ग लेग पर फील्डिंग कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम के इंग्लिश धरती पर रनों की सुनामी में बहे 95 और 105 साल पुराने रिकॉर्ड, 115 बरस पुराने करिश्मे की बराबरी, शतकों-बाउंड्री में भी रचा इतिहास
प्रसिद्ध कृष्णा के 35वें ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रुक के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा, जिस पर सिराज ने बाउंड्री के करीब आसान कैच लपक लिया. सिराज के कैच लपकते ही कृष्णा ने विकेट की खुशी मनाई, मगर उनके खुशी कुछ ही सैकंड में गायब हो गई. सिराज कैच लपकने के बाद खुद को संभाल नहीं पाए और उनका दायां पैर बाउंड्री को छू गया, जिससे वह गेंद छक्के में बदल गई और ब्रूक को भी जीवनदान मिल गया.
सिराज की गलती देख निराश हुए गंभीर
गंभीर सिराज की इस अजीबोगरीब गलती देखकर काफी निराश हो गए आर उन्होंने अपने हाथ से आंखों को बंद कर लिया. गंभीर का यह रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. सिराज और स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हैरान रह गए. वाशिंगटन सुंदर भी दौड़कर सिराज के पास आए. वह भी अपनी हैरानी को छिपा नहीं पाए. इस मौके को गंवाने से ठीक पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ जीत के लिए 237 रनों की जरूरत थी.
इससे पहले सिराज ने सभी फॉर्मेट में अपने 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे. गेंदबाजी में, सिराज के लिए यह मैच अच्छा रहा, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट (86 रन देकर 4 विकेट) लिए. हालांकि दूसरी पारी में उनकी एक गलती ने टीम को मुश्किल में डाल दिया.
एमएस धोनी ने IPL से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं क्रिकेट नहीं खेल सकता, सिर्फ आंखों की रोशनी...
ADVERTISEMENT