IND vs ENG : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह के पिता योगराज, कहा - उसको कुछ मत बोलो वो हमें इंग्लैंड में...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

Story Highlights:

गंभीर के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह

इंग्लैंड में सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर उनके पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. योगराज सिंह टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे और उनका मानना है कि गंभीर को कुछ नहीं कहना चाहिए, वो हमें इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. 

योगराज सिंह ने गंभीर को लेकर क्या कहा ?

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एऍनआई से बातचीत में कहा, 

भारतीय खिलाड़ी लगातार प्रगति करके अपने गेम को सुधार रहे हैं. हमें हमेशा उनका सपोर्ट करना होगा और गंभीर को कुछ मत बोलो. वो अपना काम अच्छा कर रहे हैं. गंभीर, युवराज और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी अब क्रिकेट को अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं. क्योंकि उनको इस गेम से काफी कुछ मिला है. अगर हमारी टीम सीरीज हारती है तब भी उनका मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए. 


वहीं योगराज सिंह ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज को लेकर आगे कहा, 

अगर आप इंग्लैंड में हारते हैं तो आपको कोई सफाई नहीं देनी है. अगर जीत जाते हैं तो भी आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. हमने उम्मीद है कि शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज जीतेंगे. 

साल 2007 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया 

टीम इंडिया की बात करें तो हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज में जहां क्लीन स्वीप का सामान करना पड़ा था. वही इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हार मिली थी. लेकिन इंग्लैंड में पहला मैच हारने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की है. अब गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज जीतते है तो साल 2007 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत कर घर लौटेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share