IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच काफी पंगा हो गया. ग्राउंडस्टाफ की तरफ से गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया जबकि ब्रैंडन मैक्कलम को पिच तक जाने दिया गया. इसके अलावा गंभीर को सुना गया कि वह क्यूरेटर से कह रहे थे कि तुम मुझे मत बताओ कि क्या करना है. तुम सिर्फ एक मैदान कर्मी हो और कुछ नहीं.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने गंभीर विवाद पर क्या कहा ?
गौतम गंभीर और पिच क्युरेटर के बीच होने वाले इसी पंगे पर टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन भी तमतमा उठे. अश्विन ने कहा,
जब मैंने गंभीर का वीडियो देखा तो लगा कि भाई ये क्या कर रहे हो? आप इस टीम इंडिया के खिलाफ कैसे खेलना चाहते हो, ये वैसा नहीं है. मैं हमेशा से देखता रहता हूं कि जब भारतीय टीम पर कोई चुनौती आती है या उसे दबाने की कोशिश की जाती है तो वह बीस्ट बनाकर सामने आती है. मेरे हिसाब से अंतिम टेस्ट मैच में अब यही होने जा रहा है. ये भारत के लिए एक बड़ा फायदा है
भारत के पास सीरीज हार बचाने का अंतिम मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट मैच में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया था. भारत की ये एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत भी बनी थी. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार से टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. जबकि चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर उसे ड्रॉ पर समाप्त करके बिना हारे इंग्लैंड से वापस आना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
'बैटिंग पसंद है ना, नहीं तू कीपिंग कर', ऋषभ पंत की जगह सिर्फ विकेटकीपिंग करने पर ध्रुव जुरेल ने बताया कैसे धोनी मूवी के डायलॉग से ड्रेसिंग रूम में...VIDEO
ADVERTISEMENT