IND vs ENG: क्या है ओवल टेस्ट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड, कितने रन बनाने पर जीतेगी टीम इंडिया!

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की बढ़त 300 रन के करीब पहुंच चुकी है. देखना होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड के सामने जीत के लिए कितने का लक्ष्य रखती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian test team

Story Highlights:

ओवल में 263 रन सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है जो 1902 में बना था.

भारत ने 2021 में 368 का टारगेट देकर इंग्लैंड को ओवल में हराया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट नतीजे की तरफ है. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल में दूसरी पारी में बैटिंग की और 250 से ऊपर की बढ़त ले ली. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि कितने रन का लक्ष्य मैच जीतने के लिए काफी होगा? ओवल में अभी तक सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का क्या रिकॉर्ड है?

IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया रनों का पहाड़ फिर भी नहीं तोड़ पाए गावस्कर-ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन दिग्गजों को पछाड़ने में रहे कामयाब

ओवल के मैदान पर अभी तक कभी भी 300 प्लस का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है. यहां पर केवल छह बार 200 से ऊपर का लक्ष्य चौथी पारी में हासिल हो सका है. आखिरी बार ऐसा 2024 में हुआ था तब श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 219 का लक्ष्य ओवल टेस्ट में हासिल किया था. इंग्लिश टीम ने यहां पर आखिरी बार 200 से ऊपर का टारगेट 1994 में हासिल किया था. यह कमाल उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.

भारत ने लक्ष्य देकर जीता है ओवल टेस्ट

 

वहीं भारत ने ओवल में दो बार टेस्ट जीते हैं. इनमें से एक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए और एक बार बचाव करते हुए कामयाबी हासिल की. 2021 में भारत ने 368 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था और इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 210 रन पर ढेर हो गई.

123 साल पहले ओवल में हासिल हुआ सर्वोच्च लक्ष्य

 

ओवल में 263 सर्वोच्च लक्ष्य है जो हासिल हुआ है. ऐसा 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में किया था. तब इंग्लिश टीम एक विकेट से जीती थी. इसके बाद से केवल पांच ही बार 200 प्लस का लक्ष्य ओवल में पार हुआ है लेकिन एक ही बार आंकड़ा 250 से ऊपर गया है. 1963 में वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 253 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.

ओवल टेस्ट में सर्वोच्च लक्ष्य का रिकॉर्ड

लक्ष्य जीतने वाली टीम हारने वाली टीम साल
263 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1902
253 वेस्ट इंडीज इंग्लैंड 1963
242 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1972
225 वेस्ट इंडीज इंग्लैंड 1988
219 श्रीलंका इंग्लैंड 2024
204 इंग्लैंड साउथ अफ्रीका 1994

आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में रचा इतिहास, फिफ्टी ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share