ICC ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, भारत- इंग्लैंड सीरीज की पिच रेटिंग आई सामने, सिर्फ एक मैदान वाहवाही

भारत- इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज को लेकर आईसीसी ने पिच रेटिंग जारी कर दी है. यहां हेडिंग्ले की पिच को सिर्फ अच्छा माना गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स और शुभमन गिल

Story Highlights:

आईसीसी ने भारत- इंग्लैंड सीरीज की पिच रेटिंग दी है

सिर्फ हेडिंग्ले की पिच को अच्छा माना गया है

आईसीसी ने हाल ही में खत्म हुई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए पिच रेटिंग की घोषणा की है, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी मैच पांचवें दिन तक चले, जिसमें मैनचेस्टर टेस्ट ही ड्रॉ रहा.

पहला टेस्ट, जो लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया, उसकी पिच और आउटफील्ड दोनों को 'बेहद अच्छा' रेट किया गया है. दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुआ, जहां पिच को 'संतोषजनक' और आउटफील्ड को 'बेहद अच्छा' माना गया. तीसरे और चौथे टेस्ट, जो लंदन के लॉर्ड्स और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए, उनकी पिच को भी 'संतोषजनक' और आउटफील्ड को 'बेहद अच्छा' रेटिंग मिली.

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने की खबरों के बीच आर अश्विन का रिएक्शन आया सामने, संजू सैमसन को भी ले आए बीच में

इंडिया बनाम इंग्लैंड: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी पिच रेटिंग

पहला टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स पिच: बेहद अच्छी | आउटफील्ड: बेहद अच्छा  
दूसरा टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम पिच: संतोषजनक | आउटफील्ड: बेहद अच्छा  
तीसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन पिच: संतोषजनक | आउटफील्ड: बेहद अच्छा  
चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर पिच: संतोषजनक | आउटफील्ड: बेहद अच्छा  

यह सीरीज हाल के सालों में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रही. इंग्लैंड और भारत आखिरी मैच तक 2-2 की बराबरी पर थे. द ओवल में खेले गए अंतिम मैच में शुभमन गिल की युवा भारतीय टीम ने छह रन से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज बराबर की और ट्रॉफी अपने नाम की. शुभमन गिल इस सीरीज के सबसे चमकते सितारे रहे. भारतीय कप्तान ने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. उनकी लगातार शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड का हकदार बनाया.

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 53 की औसत से 481 रन बनाए. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं, ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड दौरा दुखद रहा. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान उनके दाहिना पैर फ्रैक्चर, जिसके कारण वह अंतिम मैच में नहीं खेल पाए. अब उन्हें कई हफ्तों तक रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, जिसके कारण वह शायद एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे.

Zim vs NZ: न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, भारत के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, कॉनवे, निकल्स-रवींद्र ने उड़ाए शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share