England vs India series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विके पर 251 रन बना लिए हैं. जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं. इंग्लिश की टीम दूसरे दिन जब अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरेगी तो उसके साथ स्टोक्स की फिटनेस की चिंता भी होगी, जो पहले दिन ग्रोइन की समस्या से जूझते नजर आए.
ADVERTISEMENT
नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ओवर में दो विकेट लेने के बाद क्यों की पैट कमिंस की तारीफ, अंग्रेजो के खिलाफ क्या था प्लान?
स्टोक्स को पहले दिन मैदान पर ट्रीटमेंट दी गई और इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने स्टोक्स की चोट पर बड़ी अपडेट दी. पोप का कहना है कि टीम अगले दिन उनकी स्थिति का आकलन करेगी और इस अहम टेस्ट मैच में स्थिति को सावधानीपूर्वक संभालने पर जोर दिया.
स्टोक्स का चोटों का रहा है इतिहास
34 साल के ऑलराउंडर स्टोक्स का चोटों का इतिहास रहा है, जिसमें लंबे समय से घुटने की समस्या भी शामिल है, जिसके लिए 2023 में सर्जरी की जरूरत पड़ी थी और पिछले आठ महीनों में उन्हें दो बार हैमस्ट्रिंग की चोटें भी लगी हैं.पोप ने कहा-
फिंगर क्रॉस है. यह कुछ ज्यादा गंभीर नहीं होगा और वह कुछ जादु कर सकेंगे और मजबूत वापसी कर सकेंगे. हम देखेंगे कि कल (शुक्रवार) वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
उन्होंने आगे कहा-
अगले चार दिनों में हमें एक बड़ा टेस्ट खेलना है और उसके बाद दो बड़े टेस्ट भी खेलने हैं, इसलिए उसे मैनेज करना ज़रूरी है. मेरी जिम्मेदारियों में से एक यह है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि वह इस समय जिस भी स्थिति से जूझ रहे हैं, उसमें खुद को किसी बेतुके हालात में ना ले जाए. मुझे यकीन है कि फिजियो और मेडिक्स उनके साथ मिलकर एक योजना बनाएंगे और मैं उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करूंगा.
दो देशों से खेलने वाले क्रिकेटर ने 34 की उम्र में लिया संन्यास, दो साल पहले ही आयरलैंड के लिए किया था डेब्यू
ADVERTISEMENT