शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका दिया है. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन भारत की दूसरी पारी में 228 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट और एजबेस्टन टेस्ट में तीन सेंचुरी लगाई थी. एजबेस्टन में तो गिल ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 269 रन बनाए थे. इस पारी के बाद उन्होंने दूसरी पारी में एक और शतक लगा दिया था. हालांकि लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह फ्लॉप रहे. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी वह फ्लॉप थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया.
ADVERTISEMENT
Exclusive: जसप्रीत बुमराह या फिर ब्रेट ली नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया है सबसे ज्यादा तंग
गिल ने क्रिस वोक्स के 83वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर इस मैच में अपने 100 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. वह सुनील गावस्कर और विराट कोहली के बाद एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है. गावस्कर ने 1971 और 1978-79 में दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चार चार शतक लगाए थे. जबकि कोहली ने 2014-2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे.
शुभमन गिल का कमाल
शुभमन गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ में तीन-तीन शतक लगाए थे. गिल ने इसी के साथ बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के डॉन ब्रेडमैन और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ब्रेडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ और गावस्कर ने 1978- 79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार चार शतक लगाए थे.
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्सा
ADVERTISEMENT