ADVERTISEMENT
टीम इंडिया द ओवल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में पहले बैटिग करने उतरी भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज इंग्लैंड के अटैक के सामने टिक नहीं पाए और दूसरे दिन के पहले सेशन के शुरुआती आधे घंटे में ही पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई. दूसरे दिन 34 गेंदों में ही भारतीय पारी ढेर हो गई. करुण नायर भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 57 रन बनाए. उनके अलावा साई सुदर्शन ने 38 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए. गस एटकिंसन को और जॉश टंग को तीन सफलता मिली. एटकिंसन का टेस्ट मैचों में चौथा फाइफर है और दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने सभी फाइफर लंदन में लिए.
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर, ओवल टेस्ट के बीच मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला
करुण नायर और सुंदर ने दूसरे दिन भारत की पारी को 204/6 से आगे बढ़ाया, मगर दोनों ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए. नायर के रूप में भारत को दूसरे दिन का पहला झटका लगा. वह अपने पहले दिन के स्कोर पर छह रन और जोड़ पाए और 57 रन के स्कोर पर जॉश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके कुछ ही मिनट बाद सुंदर भी अपना विकेट गंवा बैठे. वह 26 रन के स्कोर में एटकिंसन का शिकार बने. दोनों के पवेलियन लौटने के कुछ ही देर बाद भारत की पूरी पारी 224 रन सिमट गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में भारत को आखिरी दो झटके लगे. एटकिंसन ने 70वें ओवर में दोनों का विकेट लेकर अपना फाइफर पूरा किया.
नायर और सुंदर के बीच 65 रन की पार्टनरशिप
इससे पहले नायर और सुंदर ने एक मजबूत पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की थी. दोनों के बीच 105 गेंदों में 65 रन की पार्टनरशिप हुई थी. पहले दिन यशस्वी जायसवाल (2), केएल राहुल (14), शुभमन गिल (21) के फ्लॉप रहने के बाद करुण नायर ने एक छोर को संभाला, मगर दूसरे छोर पर ना तो साई सुदर्शन (38) उनका साथ दे पाए और ना ही रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) उनके साथ बड़ी पार्टनरशिप कर पाए. इसके बाद नायर को सुंदर का साथ मिला और दोनों पहले दिन स्टंप होने तक क्रीज पर टिके रहे. नायर ने पहले दिन ही फिफ्टी लगा दी थी और दूसरे दिन उनसे हर किसी को शतक की उम्मीद थी, मगर दूसरे दिन वह अपनी पारी को शतक में नहीं बदल पाए. उनके आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और 26 मिनट में ऑलआउट हो गई.
ADVERTISEMENT