भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में टीम पर बहुत दबाव था, लेकिन खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी.
ADVERTISEMENT
रोमांचक था आखिरी दिन: गिल
गिल ने मैच के बाद कहा कि, पांचवें दिन पिच पर कुछ न कुछ हो रहा था, हर गेंद रोमांचक थी. हमारी रणनीति थी कि हर गेंद को ध्यान से खेला जाए और मैच को आखिरी पल तक ले जाया जाए. यही टीम ने मीटिंग में तय किया था. वहीं गिल ने इंग्लैंड के हाथ मिलाने का प्रस्ताव और फिर भारत के जरिए ठुकराए जाने के बाद कहा कि, "हमें लगा कि हमारे बल्लेबाज यहां शतक के हकदार थे, इसलिए हमने खेल जारी रखा."
IND vs ENG : खूब लड़ा भारत, गिल-राहुल के बाद जडेजा-सुंदर ने रचा इतिहास, ड्रॉ कराया मैनचेस्टर टेस्ट, इंग्लैंड पस्त
पहली पारी में अच्छा स्कोर, लेकिन कमी रह गई
पहली पारी में भारत ने अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन कई बल्लेबाज सेट होने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में गिल ने कहा कि ऐसी पिचों पर सेट बल्लेबाजों को लंबी पारी खेलनी चाहिए, जो पहली पारी में नहीं हो सका. लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और गलतियों से सीखते हुए दमदार प्रदर्शन किया.
देश के लिए खेलने का जज्बा
गिल ने कहा कि हर बार जब खिलाड़ी देश के लिए सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं, थोड़ी घबराहट होती है. यह दिखाता है कि वे देश के लिए कितना जुनून रखते हैं. गिल ने आगे बताया कि, " आपने पहले कितने रन बनाए हैं, यह मायने नहीं रखता. हर मैच में नई चुनौती होती है."
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. पहली पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 58, साई सुदर्शन ने 61 और ऋषभ पंत ने 54 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94. वहीं जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली. इसके बाद टीम इंडिया पूरी तरह दबाव में आ चुकी थी. भारत के सामने इंग्लैंड ने 311 रन की लीड दी थी. ऐसे में टीम इंडिया पहले लीड उतारने का दबाव था और फिर दूसरी पारी में लीड देने का.
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाई अपनी ताकत
भारतीय बल्लेबाज जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे तब टीम इंडिया पर काफी ज्यादा दबाव था. इस बीच यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम इंडिया की टेंशन को दोगुना कर दिया क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों को क्रिस वोक्स ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. हालांकि फिर जो हुआ वो हमेशा के लिए मैनचेस्टर इतिहास में कैद हो गया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लग रहा था कि वो टीम इंडिया की पूरी पारी खत्म कर आसानी से जीत हासिल कर लेंगे. लेकिन तभी शुभमन गिल के शतक और केएल राहुल के 90 रन ने उनका ये सपना तकरीबन तोड़ दिया. दोनों के बीच 188 रन की साझेदारी हुई.
हालांकि केएल राहुल अपने शतक से चूक गए. लेकिन गिल ने अपना शतक पूरा किया. वहीं इसके बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला. अभी भी लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम कुछ कमाल न कर दे. लेकिन फिर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई 203 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड के सपने को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. दोनों ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया और फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों संग हाथ मिला मैच ड्रॉ करा दिया.
एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहलगाम में...
ADVERTISEMENT