केएल राहुल के शतक के चलते क्‍या ऋषभ पंत हुए रन आउट? शुभमन गिल ने बताया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, बोले- खुद के रिकॉर्ड से ज्‍यादा...

India vs England series 2025: ऋषभ पंत पहली पारी में केएल राहुल के शतक पूरा करने की कोशिश में रन आउट हो गए थे, जिसका टीम को काफी नुकसान हुआ.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत पहली पारी में रन आउट हो गए थे.

पंत का रन आउट भारत के लिए टर्निंग पॉइंट रहा.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने माना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत का रन आउट होना मैच का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट था. 74 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे पंत लंच से पहले केएल राहुल को शतक पूरा करने में मदद करने की कोशिश में रन आउट हो गए, जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत ने 22 रन से तीसरा टेस्‍ट गंवा दिया.

'मुझे कोई नहीं रोक सकता', भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद गरजे बेन स्‍टोक्‍स, बोले- मैं बहुत बुरे दौरे से गुजरा हूं, क्‍योंकि...

मैच के बाद गिल ने पंत और राहुल का बचाव करते हुए कहा कि केएल राहुल के शतक पूरा करने की कोशिश के कारण पंत आउट नहीं हुए, बल्कि यह सिर्फ़ एक ग़लती थी. उन्होंने यह भी कहा कि जोखिम भरा रन लेने का फैसला पंत ने ही लिया था. गिल ने कहा-

हम व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्‍यादा टीम के हित को ध्यान में रखते हुए इस बारे में काफ़ी बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह 100 रन बनाने की चाहत के बजाय नहीं, फैसले की ग़लती थी. मुझे लगता है कि उन्होंने कहा था कि लंच से पहले 100 रन बनाना बेहतर होगा. एक बल्लेबाज 99 रन पर दबाव महसूस करता है.

उन्होंने आगे कहा-

लेकिन आखिर में मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत था और वह उनके व्यक्तिगत रिकॉर्ड के कारण रन आउट हुए. यह फैसले की एक गलती थी. ऋषभ ने यह फैसला लिया. केएल भाई खतरे की ओर दौड़ रहे थे. मैं कहूंगा कि यह निर्णय की एक गलती थी. ऐसा किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है.

गिल ने यह भी माना कि पंत का रन आउट होना मैच में भारत की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका था. उस समय भारत पहली पारी में 50-100 रनों की बढ़त लेने की अच्छी स्थिति में था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के 387 रनों के स्कोर की बराबर ही रन बना पाई. दूसरी पारी में भारत 170 रनों पर आउट हो गया, जो लक्ष्य से 22 रन पीछे था. गिल ने कहा-

यह कहने के बाद, हमारे लिए टर्निंग पॉइंट ऋषभ का रन आउट होना था. एक समय तो हमें लगा था कि हम 50 या 100 रनों की बढ़त ले लेंगे. हमें पता था कि पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. पहली पारी में हम जितनी ज्‍यादा बढ़त हासिल करेंगे, हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा. इससे दूसरी टीम भी बैकफुट पर आ जाएगी.

114 साल के पंजाब के मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, 89 साल की उम्र में शुरू किया था मैराथन दौड़ना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share