IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्‍ट से बाहर, टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में किए तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs ENG toss update : टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच.

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पीछे है.

England vs India 2nd Test : भारत और इंग्‍लैंड की टीम पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में आमने सामने है. टॉस इंग्‍लैंड के पक्ष में रहा और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने पहले गेंदबाजी चुनी. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए है. स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड  को मैनेज करते हुए उन्‍हें दूसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है. बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका मिला है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी  और वाशिंगटन सुंदर की भी प्‍लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. शाुर्दल ठाकुर और साई सुदर्शन को भी दूसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया है.

IND vs ENG, Edgbaston weather: बर्मिंघम से आई बुरी खबर, दूसरे टेस्‍ट से ठीक पहले बिगड़ा मौसम, जानें मैच के वक्‍त कैसा होगा वेदर?

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

गिल का कहना है कि वह भी पहले गेंदबाजी चाहते थे.उन्‍होंने कहा- 

यह हमारे लिए एक अहम मैच है, लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में विकेट में कुछ और हो सकता है और हमने सोचा कि हम उन्‍हें वहीं खिलाएंगे. 

वहीं इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.स्टोक्स का कहना है कि गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां अच्छी लग रही हैं. स्‍टोक्‍स ने कहा- 

पिछले हफ्ते टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, गेंदबाजों ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए हम उसी टीम के साथ खेलने को लेकर खुश हैं. 

कुलदीप को ना खिलाने पर गिल  का कहना है कि पिछले मैच को देखते हुए बल्लेबाजी में कुछ गहराई लाने के लिए यह फैसला लिया गया हैः  पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल की टीम इंडिया 0-1 से पीछे है. सीरीज का पहला टेस्‍ट भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया है. उस एजबेस्‍टन में भारतीय टीम की नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर है.

 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा रेप केस में फंसा वेस्टइंडीज का खिलाड़ी, कोच ने कहा- अभी आरोप ही है और आप जानते हैं कि…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share