भारत की सीनियर टीम के साथ इंडिया ए को भी इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. उसे इंग्लैंड लॉयंस के साथ दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलने हैं. फिर भारत की सीनियर टीम के साथ इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला होगा. इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस की सीरीज 30 मई से शुरू होगी. इसके तहत कई सीनियर खिलाड़ियों को भी ए टीम में चुना जाएगा ताकि उन्हें वहां के हालात के हिसाब से खुद को ढालने में मदद मिल जाए. भारतीय सीनियर टीम की इंग्लैंड के साथ सीरीज 20 जून से शुरू होनी है जिसमें पांच टेस्ट खेले जाएंगे.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 मई को इंग्लैंड जाने वाली इंडिया ए टीम का ऐलान हो सकता. अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी दी जा सकती है. वे भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा भी रहे हैं लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए. उन्हें 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. फिर 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए मगर भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. घरेलू क्रिकेट में जोरदार रिकॉर्ड रखने वाले ईश्वरन अभी तक भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा नहीं जीत पाए हैं.
इंडिया ए स्क्वॉड सेलेक्शन हो गया!
कहा जा रहा है कि 6 मई को मुंबई में मीटिंग के दौरान सेलेक्टर्स ने इंडिया ए स्क्वॉड को लेकर फैसला कर लिया. अब बस ऐलान बाकी है. हालांकि अब बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि आईपीएल को बीच में रोक दिया गया था. कहा जा रहा है कि 30 मई को इसका फाइनल होगा. इस हालात में इंडिया ए में उन सितारों को रखना होगा जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों की लॉटरी लग सकती है जिनकी टीमें आईपीएल प्लेऑफ रेस से बाहर हैं.
कौनसे खिलाड़ी इंडिया ए का बनेंगे हिस्सा!
इंडिया ए स्क्वॉड में चुने जाने के लिए ईश्वरन के अलावा तनुष कोटियन, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी सबसे तगड़े दावेदार हैं. इनके अलावा मुकेश कुमार, यश दयाल, खलील अहमद का नाम भी चल रहा है. अभी तय नहीं है कि इशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे सितारे इंडिया ए में होंगे. इन दोनों को पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम के दायरे से बाहर किया गया था.
ADVERTISEMENT