IND vs ENG: भारत ने 2 रन में 3 विकेट गंवाए, फिसला बढ़त का मौका, 10 साल बाद पहली पारी में दोनों टीमें रही बराबर, इंग्लैंड 2 रन से आगे

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में 387 का स्कोर ही बनाया. उसकी तरफ से केएल राहुल 100 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

india vs england lords test

Story Highlights:

केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया.

रवींद्र जडेजा ने लगातार तीसरी पारी में फिफ्टी ठोकी.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट तीन दिन के खेल के बाद बराबरी पर है. दोनों टीमें पहली पारी में बराबर रही. इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में टीम इंडिया ने भी यही स्कोर बनाया. उसकी तरफ से केएल राहुल ने शतक लगाया तो ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक उड़ाए. लेकिन आखिरी तीन विकेट दो रन में गंवा दिए जिससे बढ़त लेने का मौका जाता रहा. इंग्लैंड को एक ही ओवर दूसरी पारी में अभी तक खेलने को मिला और बिना नुकसान के दो रन बना लिए. ऐसे में चौथे दिन का खेल इस खेल के नतीजे को तय करने वाला हो सकता है.

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों की धमाचौकड़ी के आगे 50 बरस पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, 5 पारियों में ही रच दिया इतिहास

भारत ने तीन विकेट पर 145 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और राहुल व पंत ने खेल आगे बढ़ाया. दोनों ने मेजबान गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पहले सेशन में दबदबा रखा. इस दौरान पंत ने अपने अंदाज में खेलते हुए रन जुटाए तो राहुल ने दूसरी तरफ से संयमता से बल्लेबाजी की. पंत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से अर्धशतक लगाया. लेकिन लंच से ठीक पहले वे जोखिमभरा रन लेते हुए आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने सीधे थ्रो लगाते हुए नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स बिखेर दिए. पंत 74 के स्कोर पर वापस गए.

केएल राहुल का 10वां शतक

 

राहुल ने लंच के ठीक बाद शतक पूरा किया. उन्होंने दूसरी बार लॉर्ड्स में सैकड़ा लगाया और कुलमिलाकर 10वीं बार टेस्ट में 100 रन का आंकड़ा छुआ.लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके. शोएब बशीर की गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में मौजूद हैरी ब्रूक के हाथों में चल गई.

जडेजा ने निचले क्रम के साथ टीम इंडिया को संभाला

 

254 पर पांच विकेट गिरने के बाद जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को संभाला. दोनों ने नई गेंद के हमलों के साथ ही जोफ्रा आर्चर के तूफानी स्पैल को भी बिना नुकसान निकाला. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. नीतीश 30 रन बनाने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए. अब जडेजा का साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर थे. इन्होंने सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े. इस बीच जडेजा ने लगातार तीसरी फिफ्टी उड़ाई. वे 72 रन बनाने के बाद क्रिस वॉक्स की गेंद पर वापस गए. आकाश दीप (7) ने आर्चर को एक सिक्स लगाया लेकिन ब्रायडन कार्स की गेंद पर स्लिप में लपके गए. सुंदर 23 रन बनाने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने वापसी करते हुए उगली आग, भारत के खिलाफ फेंका करियर का सबसे तेज ओवर, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share