England vs India 2025: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. हालांकि मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट ड्रॉ कराकर शुभमन गिल की टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को बचाए रखना है. अब दोनों के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच द ओवल में खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम की नजर जीत हासिल कर सीरीज बराबर करने की होगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर गरजे और कहा कि 5वें टेस्ट का परिणाम भले ही जो भी हो, उन्हें टीम पर गर्व है.
ADVERTISEMENT
40 की उम्र में छाए तांबे, 8 गेंदों में पांच विकेट लेकर बना दिया टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है , उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा. गंभीर ने इंडिया हाउस में अपनी स्पीच में सीरीज के दौरान टीम के समर्थन के लिये फैंस को धन्यवाद दिया. गंभीर ने कहा-
इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच इतिहास ऐसा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. हमने जब भी ब्रिटेन का दौरा किया है, हमें फैंस का काफी सपोर्ट मिला है. हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते.
उन्होंने कहा-
पिछले पांच सप्ताह दोनों टीमों के लिये काफी रोमांचक रहे हैं. सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा.
लंदन में भारतीय हाई कमीशन में टीम इंडिया का स्वागत हुआ. गंभीर ने कहा-
दोनों टीमों ने काफी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है. हमारे पास एक सप्ताह और है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि देश के लोगों और यहां मौजूद लोगों को गर्व करने का मौका दें.
इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने कहा कि यह शानदार सीरीज रही है और बेहतरीन भावना के साथ खेली गई. सारे मैच पांच दिन तक चले और रोमांचक रहे. पांचवें टेस्ट का रिजल्ट चाहे जो भी हो, सभी को टीम पर गर्व है.
IND vs ENG: 'कुछ बॉलर ...', टीम इंडिया को ओवल टेस्ट से ठीक पहले मिली टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी
ADVERTISEMENT