England vs India series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. जहां इंग्लैंड की नजर सीरीज जीत पर है. वहीं टीम इंडिया ने सीरीज जीतने का मौका तो गंवा दिया, मगर उसके पास अब भी सीरीज हार से बचने का मौका है. टीम इंडिया इस सीरीज को टाई कर सकती है. 5वें टेस्ट का नतीजा चाहे जो भी रहा हो, मगर भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए यह इंग्लैंड दौरा एक यादगार अनुभव रहा है. उन्होंने दो बार अपनी बैटिंग में भी अगुआई की और पहले तो बर्मिंघम में जीत दिलाई और फिर मैनचेस्टर ड्रॉ करा दिया. पूरी सीरीज़ में गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विस्फोटक बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर का हाथ ना मिलाने के विवाद पर इंग्लिश रिपोर्टर के सवाल पर पलटवार, बोले- क्या इंग्लैंड की टीम मैदान छोड़कर चली जाती?
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद जियोस्टार पर मांजरेकर ने इस बात की सराहना की कि कैसे भारत ने मैच से पहले कैंप में लगी चोटों और तीन दिग्गजों कोहली, रोहित और आर अश्विन के संन्यास के बावजूद इंग्लैंड को बैकफुट पर रखने में कामयाबी हासिल की.
उन्होंने कहा-
अगर आप जो रूट को टीम से बाहर कर दें या भारत के दो अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दें, जैसे कि हाल में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को, तो स्थिति बिल्कुल अलग होगी. मुझे लगता है कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीरीज को ज़िंदा रखा है और यह देखना वाकई दिलचस्प है कि जब इंग्लैंड लंदन पहुंचता है तो उसका क्या माहौल होता है और लंदन जाते समय भारतीय टीम में क्या माहौल होता है. जैसा कि हमने कहा कि शुभमन गिल को हम दिग्गजों की सूची में देखते हैं और उनके पास निश्चित रूप से उस तरह के लीडरबोर्ड में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है और मैं इसके खिलाफ दांव नहीं लगाऊंगा.
उन्होंने कहा-
रोहित शर्मा पिछली दो सीरीज में 10 की औसत से रन बना रहे थे और विराट कोहली पिछले पांच सालों में 30 की औसत से रन बना रहे थे. इसलिए उनकी जगह लेना शायद आसान नहीं था, लेकिन यह कोई बहुत बड़ा नुकसान भी नहीं था. यह दो बेहद सीनियर खिलाड़ियों का नुकसान था, लेकिन उनके योगदान का नुकसान नहीं था, क्योंकि वे उतना योगदान नहीं दे रहे थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा.
गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए तोड़ा अपना नियम, बोले- मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं कि...
ADVERTISEMENT