IND vs ENG: इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया 135 रन दूर, गंवा दिए 4 विकेट, केएल राहुल ने थामी उम्मीदों की डोर

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. पांचवें और आखिरी दिन मैच का नतीजा आएगा. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला और उसने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ब्रायडन कार्स ने भारत के दो विकेट लिए.

Story Highlights:

भारत ने एक ही बार लॉर्ड्स में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

भारत ने कभी इंग्लैंड में 134 से ऊपर का टारगेट हासिल नहीं किया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. पांचवें और आखिरी दिन मैच का नतीजा आएगा. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला और उसने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए. इनमें से एक विकेट नाइट वॉचमैन आकाश दीप का रहा. ओपनर केएल राहुल अभी डटे हुए हैं और 33 रन पर नाबाद हैं. उनसे टीम इंडिया को आखिरी दिन बड़ी उम्मीद रहेगी. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने दो-दो शिकार किए. जो रूट 40 रन के साथ इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में क्या है सबसे सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने कितना लक्ष्य किया है हासिल, किस टीम ने बचाया सबसे छोटा टारगेट

भारत के पास लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत का मौका है. अभी तक टीम ने यहां पर केवल एक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय हासिल किया था. ऐसा 1986 में हुआ था जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 134 का लक्ष्य हासिल किया था. भारत को अभी जीत के लिए 135 रन चाहिए और उसके हाथ में छह विकेट हैं. राहुल के अलावा स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर बचे हैं.

राहुल के अलावा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का आगाज काफी खराब रहा. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों लपके गए. राहुल और करुण नायर (14) मिलकर स्कोर को 41 तक ले गए. इसी स्कोर पर नायर को ब्रायडन कार्स ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. कप्तान शुभमन गिल भी छह रन बनाने के बाद इसी बॉलर के शिकार बने. जब दिन के कुछ आखिरी मिनट्स बचे थे तब आकाश दीप को भेजा गया. उन्होंने 11 गेंद खेली लेकिन बेन स्टोक्स ने उन्हें बोल्ड किया. इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया. राहुल 47 गेंद में 33 रन बना चुके हैं और अभी तक छह चौके उड़ाए हैं.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्या हुआ

 

इंग्लैंड ने चौथे दिन बिना नुकसान पर दो रन के साथ खेलना शुरू किया. मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने बेन डकेट (12) को बुमराह के हाथों कैच कराया. ऑली पोप भी ज्यादा देर नहीं टिके और चार रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए. बुमराह ने कमाल की बॉलिंग की और कई बार इंग्लिश बल्लेबाजों को तंग किया. मगर उन्हें विकेट नहीं मिला. जैक क्रॉली (22) इस टेस्ट में दूसरी बार नीतीश कुमार रेड्डी के शिकार बने. गली में जायसवाल ने उनका शानदार कैच लपका. रूट और हैरी ब्रूक (23) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े. ब्रूक ने कुछ बढ़िया शॉट लगाए लेकिन आकाश दीप की गेंद पर स्वीप करते हुए बोल्ड हो गए.

रूट और कप्तान स्टोक्स ने क्रीज पर रुकने का जज्बा दिखाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. इससे इंग्लैंड 150 के पार हो गया. खतरनाक होती इस जोड़ी को सुंदर ने तोड़ा. उन्होंने स्वीप करते रूट को 40 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. फिर जैमी स्मिथ (8) के स्टंप्स भी बिखेर दिए. स्टोक्स की पारी का अंत भी सुंदर ने ही किया. बुमराह ने क्रिस वॉक्स (10) और ब्रायडन कार्स (1) को बोल्ड कर इंग्लैंड को जल्दी समेटने का काम किया. 

IND vs ENG: भारत को मिला 193 रन का लक्ष्य, सुंदर की फिरकी के आगे इंग्लैंड का सरेंडर, शुभमन गिल की टीम इंडिया को रचना होगा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share