IND vs ENG: भारत ने दिन के आखिरी ओवर में क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को दिया जोर का झटका, अब 324 रन और 9 विकेट की लड़ाई

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे दिन के खेल के बाद उसने मेजबान का एक विकेट ले लिया. अब इंग्लैंड के पास नौ विकेट बचे हैं और 374 रन का पीछा करते हुए अभी 324 रन बनाने हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज की गेंद पर जैक क्रॉली बोल्ड हो गए.

Story Highlights:

इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला.

इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है.

ओवल में अभी तक 263 से ऊपर का टारगेट हासिल नहीं हुआ है.

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे दिन के खेल के बाद उसने मेजबान का एक विकेट ले लिया. अब इंग्लैंड के पास नौ विकेट बचे हैं और 374 रन का पीछा करते हुए अभी 324 रन बनाने हैं. उसका स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. जैक क्रॉली दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. इससे पहले भारत की दूसरी पारी 396 रन तक चली. उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया तो आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक बनाए.

91 साल के पहली बार भारतीय क्रिकेट में ऐसा करिश्‍मा, तीन बल्‍लेबाजों ने बना डाले इतने रन, गिल, राहुल और जडेजा के नाम रिकॉर्ड

क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए 13वें ओवर में 50 रन पूरे किए. लेकिन आखिरी ओवर में सिराज ने भारत को कामयाबी दिलाई. उन्होंने दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को फेंकने से पहले फील्डिंग बदली और जायसवाल को लेग साइड बाउंड्री पर भेजा. इससे लगा कि शॉर्ट बॉल डाली जाएगी लेकिन उन्होंने यॉर्कर फेंककर क्रॉली (14) को बोल्ड कर दिया.

भारत की पारी में क्या हुआ

 

इससे पहले भारत ने जायसवाल के 118, नाइट वॉचमैन के रूप में खेले आकाश के 66, जडेजा के 53 और सुंदर के 53 रन से 396 का स्कोर बनाया. इससे 374 का लक्ष्य दिया गया. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त ली थी. भारतीय बल्लेबाजों ने तीसरे दिन के खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के सामने मुश्किल लक्ष्य पेश किया. हालांकि कप्तान शुभमन गिल 11 रन ही बना सके जिससे वह एक सीरीज में सर्वाधिक रन के भारतीय रिकॉर्ड और कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके. शुभमन ने सीरीज का अंत 754 रन के साथ किया.

करुण नायर भी 17 रन ही बना सके. लेकिन जडेजा ने सीरीज का पांचवां 50 प्लस स्कोर बनाते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया. वहीं सुंदर ने भी लगातार दूसरे टेस्ट में कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया और भारत की बढ़त को 350 के पार पहुंचाया. उनकी पारी में चार छक्के और चार चौके शामिल रहे.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने बनाया रनों का पहाड़ फिर भी नहीं तोड़ पाए गावस्कर-ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के इन दिग्गजों को पछाड़ने में रहे कामयाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share