IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे आगाज के बाद गंवाए विकेट, पंत को लगी चोट, भारत के लिए खट्टा-मीठा रहा मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन मिलाजुला रहा. उसने दिन की समाप्ति पर चार विकेट पर 264 रन बनाए लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद विकेट गंवाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा लाइट को लेकर अंपायर से बात करते दिखे.

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन मिलाजुला रहा. उसने दिन की समाप्ति पर चार विकेट पर 264 रन बनाए लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद विकेट गंवाए. साथ ही ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उनकी चोट काफी खराब लग रही है. उन्हें पैर में चोट लगी थी और फ्रेक्चर की आशंका. इससे टीम इंडिया मेजबान पर पूरी तरह से दबदबा कायम नहीं कर सकी. उसके लिए साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने अर्धशतक लगाए. ये दोनों बल्लेबाज भी क्रीज पर समय बिताने के बाद विकेट फेंककर आउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए. खराब लाइट के चलते मैच को 10 मिनट पहले रोक दिया गया.

बड़ी खबर: ऋषभ पंत के पैर पर गंभीर चोट, गाड़ी से ले जाए गए बाहर, मैनचेस्टर टेस्ट के बीच रिटायर्ड हर्ट, देखिए Video

मैनचेस्टर में भी टॉस का सिक्का इंग्लैंड में गिरा और उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने बॉलिंग करना चुना. इसके साथ भारत लगातार 14वें इंटरनेशनल मैच में टॉस हारा है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. केएल राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने एक बार भारत को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने लंच तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के बीच दोनों ने जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स की स्विंग और रफ्तार दोनों को झेला. इस दौरान विकेट का कोई मौका भी इंग्लैंड को नहीं मिला. जायसवाल ने पिछले टेस्ट की नाकामी से उबरते हुए इस बार खुद को समय दिया. वहीं राहुल थोड़े आक्रामक दिखे. हालांकि लंच के ठीक बाद राहुल सब्र खो बैठे. वह वॉक्स की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लग बैठे और तीसरी स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों लपके गए. राहुल ने 98 गेंद खेली और चार चौकों से 46 रन बनाए. 

जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

 

जायसवाल ने क्रीज पर समय बिताने के बाद हाथ खोले. इसमें ऑफ साइड में पॉइंट के ऊपर से लगाए एक सिक्स ने उनका विश्वास बढ़ाया. उन्होंने 96 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे बढ़िया रंग में दिख रहे थे. लेकिन आठ साल बाद टेस्ट खेल रहे लियम डॉसन की गेंद पर डिफेंस में गच्चा खा गए और पहली स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपके गए. उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

सुदर्शन को पहले टेस्ट के बाद फिर से खेलने का मौका मिला और नंबर तीन पर उतरे. उन्हें 20 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. स्टोक्स की गेंद पर कीपर जैमी स्मिथ एक आसान सा कैच नहीं ले पाए. इसके बाद सुदर्शन ने कोई मौका नहीं दिया. मगर कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से सस्ते में निपट गए. 12 रन बनाने के बाद उन्होंने स्टोक्स की गेंद को छोड़ दिया और वह उनके पैर पर लगी. इंग्लैंड की अपील पर वह आउट दिए गए. शुभमन ने डीआरएस लिया मगर फैसला नहीं बदला.

ऋषभ पंत फिर हो गए चोटिल, सुदर्शन की पहली टेस्ट फिफ्टी

 

सुदर्शन और ऋषभ पंत ने इसके बाद मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने ही कुछ कमाल के शॉट लगाए. सुदर्शन ने इस बीच चौके के साथ टेस्ट करियर का पहला पचासा लगाया. पंत ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर छक्का जड़ा तो आर्चर को स्वीप के जरिए चौका लगाया. जब मैच में भारत का पलड़ा भारी था तब पंत चोटिल हो गए. वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए उन्हें पैर पर चोट लगी और मैदान छोड़ना पड़ा. वह काफी दर्द में दिख रहे थे और ऐसा संदेह है कि उनके पैर में फ्रेक्चर हुआ. पंत 37 रन बना चुके थे.

सुदर्शन किसी तरह की दिक्कत में नहीं लग रहे थे मगर स्टोक्स की एक छोटी गेंद को उड़ाने की कोशिश में लेग साइड में कैच दे बैठे. उन्होंने 151 गेंद खेली और सात चौके लगाए. रवींद्र जडेजा (19) और शार्दुल ठाकुर (19) ने दिन का बचा हुआ खेल बिना नुकसान के निकाल दिया.

बड़ी खबर: Asia Cup पर 24 घंटे में फैसला, BCCI ने मारी पलटी, मना करते-करते अब बांग्लादेश में होने वाली ACC मीटिंग में लेगा हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share