इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है. भारत की दूसरी पारी तीसरे दिन 396 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे. 5वें दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स ने इंग्लैंड के बैटर्स को स्लेज करना शुरू कर दिया. इस दौरान दो फील्डर्स ने बेन डकेट को इतना ज्यादा ट्रोल किया कि वो अपना विकेट गंवा बैठे.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर से लड़ने वाले ओवल के पिच क्यूरेटर को संजय बांगड़ ने बताया 'मोटा', बोले- रोलर पर बैठे ग्राउंड्समैन के वजन के कारण...
डकेट को स्लेज कर किया आउट
बता दें कि करुण नायर ऑफ फील्ड थे. शुभमन गिल पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में जिन दो फील्डर्स ने बेन डकेट का बोल बोलकर दिमाग खराब कर दिया वो कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर थे. दोनों ने बेन डकेट पर खूब हमला किया और उन्हें क्रीज पर जमने नहीं दिया.
ये सब देखकर कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, मैं रहता तो मुझे ईयरफोन की जरूरत पड़ती.
चौथे दिन बेन डकेट और ओली पोप क्रीज पर आए. ऐसे में भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एंगल से उन्हें गेंद डाली लेकिन ड्राइव खेलने के चक्कर में वो अपना कैच स्लिप में खड़े केएल राहुल को दे बैठे. राहुल ने शानदार कैच लिया. डकेट ने हालांकि 83 गेंदों पर 54 रन ठोके. अपनी पारी में डके ने 6 चौके लगाए.
इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य देने के पीछे सबसे अहम योगदान यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप का रहा. जायसवाल ने शतकीय पारी खेली. वहीं आकाश दीप ने 66 रन ठोके. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी फिफ्टी लगाई.
ADVERTISEMENT