बड़ी खबर: इंग्लैंड से वापस भारत लौटा स्टार पेसर, इन कारणों के चलते अब नहीं खेल पाएगा मैच

खलील अहमद इंग्लैंड से वापस भारत लौट चुके हैं. निजी कारणों के चलते उन्हें भारत आना पड़ा. खलील इंग्लैंड की काउंटी एसेक्स टीम के साथ थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते खलील अहमद

Story Highlights:

खलील अहमद वापस भारत लौट चुके हैं

खलील यहां इंग्लैंड की काउंटी टीम के लिए खेल रहे थे

भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के साथ पूरा सीजन खेलने का सपना टूट गया. निजी कारणों से खलील भारत लौट आए हैं. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सिर्फ दो मैच खेले. खलील ने जून में एसेक्स के साथ दो महीने का करार किया था. उन्हें छह प्रथम श्रेणी मैच और दस लिस्ट-ए वनडे कप मैच खेलने थे. लेकिन दो मैचों में केवल चार विकेट लेकर (औसत 64.50) उनका सफर छोटा रहा. खलील ने भारत-ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4/70 का शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद एसेक्स ने उन्हें चुना. उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद थी. 

'मेरे बेटे को रेगुलर मौके नहीं मिलते', वाशिंगटन सुंदर ने बेटे के शतक के बाद सेलेक्शन प्रोसेस पर उठाए सवाल

एसेक्स ने दिया रिएक्शन

एसेक्स ने उनके जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें खलील के जाने का दुख है, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं.” खलील ने 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. उन्होंने 11 वनडे में 31.00 की औसत से 15 विकेट लिए. घरेलू क्रिकेट में वह राजस्थान के लिए अहम गेंदबाज हैं और पिछले साल दलीप ट्रॉफी में खेले थे. 22 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 30.13 की औसत से 60 विकेट लिए हैं. 

खलील के 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलने की संभावना है, जो भारत के रेड-बॉल घरेलू सीजन की शुरुआत होगी. IPL 2025 में खलील चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए, हालांकि उनकी इकॉनमी 9.57 रही. शुरुआती विकेट लेने की उनकी क्षमता ने उन्हें चर्चा में रखा. 

खलील की जल्दी वापसी से एसेक्स की प्लानिंग को झटका लगा, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. खलील अब भारत में अपनी तैयारियों को मजबूत करेंगे ताकि नेशनल टीम में वापसी कर सकें.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share