भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज की और पांच मैच की सीरीज को बराबर किया. टीम इंडिया ने पांचवें दिन के खेल में इंग्लिश टीम के सामने 35 रन बचाए और आखिरी चार विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ये विकेट लिए और इंग्लिश टीम को आखिरी दिन के खेल के पहले घंटे में समेटा. इससे भारत को न केवल जीत मिली बल्कि उसने स्लो ओवर रेट के संभावित जुर्माने के खतरे को भी टाल दिया. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में छह ओवर पीछे चल रही थी और इसकी वजह से उसके चार अंक कट सकते थे.
ADVERTISEMENT
Exclusive: आकाश दीप ने कोहली-शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना पर कही तगड़ी बात, बोले- टीम का माहौल...
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन के खेल से पहले मैच रेफरी जेफ क्रो ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को संदेश भिजवाया था कि उसकी ओवर गति धीमी रही है. वह छह ओवर पीछे चल रही है. ऐसे में उसके चार अंक कट सकते हैं. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को ऑलआउट नहीं कर सकी तो जुर्माना लगाया जाएगा. इसके बाद टीम मैनेजमेंट की मीटिंग में यह सुझाव दिया गया कि आखिरी दिन के खेल में एक छोर से तेज गेंदबाज और दूसरी तरफ से स्पिनर को लगा दिया जाए जिससे स्लो ओवर रेट की समस्या दूर हो जाएगी. मगर तब खतरा था कि इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने रन बनाकर मैच जिता सकते हैं.
गंभीर बोले- ओवर रेट की चिंता नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सुझाव को नहीं माना. उन्होंने साफ कहा कि ओवर रेट की चिंता नहीं है. अगर चार अंक कटते हैं तो कट जाए. कोशिश जीतने की होनी चाहिए. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी कोच के रूख से सहमत थे. इसके बाद प्रसिद्ध और मोहम्मद सिराज से ही बॉलिंग पर जारी रखने पर सहमति बनी.
भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी दिन आठ ओवर फेंके और इसमें चार विकेट ले लिए. इनमें से तीन कामयाबी सिराज को मिली तो एक प्रसिद्ध के हिस्से आई. भारत को इंग्लैंड दौरे के बाद 28 डब्ल्यूटीसी पॉइंट मिले. वह अभी पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड चौथे नंबर पर है. उसे स्लो ओवर रेट के चलते दो पॉइंट गंवाने पड़े थे.
ADVERTISEMENT