IND vs ENG: करुण नायर दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया से बाहर? मैच से 24 घंटे पहले सामने आए नए समीकरण

IND vs ENG: करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाकाम रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Karun Nair

Karun Nair (Photo-Getty Images)

Story Highlights:

करुण नायर सात साल बाद भारतीय टीम में चुना गया था.

करुण नायर ने लीड्स टेस्ट में कुल 20 रन बनाए थे.

करुण नायर को किसी स्पिनर के लिए बाहर किया जा सकता है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट से करुण नायर भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट के आगाज से 24 घंटे पहले ऐसे संकेत मिले हैं. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट के जरिए सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. लेकिन लीड्स में खेले गए मुकाबले में उनका प्रदर्शन फीका रहा था. पहली पारी में वे खाता नहीं खोल पाए तो दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि साई सुदर्शन भी बल्लेबाजी में नाकाम रहे थे. वे भी पहली बारी में जीरो पर निपट गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए. लेकिन उनकी जगह सुरक्षित मानी जा रही है.

संजू सैमसन IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का बनेंगे हिस्सा? CSK अधिकारी ने कहा- हम तो तैयार बैठे हैं लेकिन...

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में दो से तीन बदलावों के साथ उतर सकती है. इसके तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है तो शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है. इस ऑलराउंडर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी का आना तय है. भारत दूसरे टेस्ट में दो स्पिनर खिलाएगा. ऐसे में साई सुदर्शन या नायर में से किसी को जगह खाली करनी होगी. इस बात की तगड़ी संभावना है कि नायर ही बाहर हो सकते हैं.

करुण नायर के बाहर होने के क्या संकेत मिले

 

दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले यानी 1 जुलाई को भारतीय टीम के आखिरी प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल के साथ में सुदर्शन स्लिप कैचिंग का अभ्यास करते दिखे. वे पहली स्लिप में खड़े थे. पहले टेस्ट में इस पॉजीशन की जिम्मेदारी नायर के पास थी. अब प्रैक्टिस सेशन से लगता है कि सुदर्शन को नायर की जगह खड़ा होना होगा. उन्होंने 30 जून को भी स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस की थी. मगर तब वे गली के इलाके में खड़े थे. सुदर्शन ने 1 जुलाई को काफी समय तक स्लिप में कैच लेने का अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने और शुभमन ने जगह की अदलाबदली भी की. हेड कोच गौतम गंभीर इस दौरान दोनों पर कड़ी नज़र रखे हुए थे.

भारत की प्लेइंग इलेवन में कौनसे दो स्पिनर होंगे?

 

भारतीय टीम बुमराह को आराम दिए जाने पर तेज गेंदबाजी में आकाश दीप को शामिल कर सकती है. उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी रहेंगे. दोनों पहला टेस्ट भी खेले थे. लेकिन बुमराह के नहीं होने पर दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. वहीं दो स्पिनर का खेलना तय है. लेकिन अभी तक तय नहीं हो सका है कि रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर में से कौनसे दो खेलेंगे. जडेजा पहला टेस्ट खेले थे लेकिन ज्यादा असर नहीं डाल पाए थे. कुलदीप को एक्स फैक्टर के तौर पर लिया जा रहा है. अगर वे आए तो भारत को बैटिंग भी लंबी करनी होगी. ऐसे में जडेजा और सुंदर के बीच टक्कर रहेगी.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताया क्यों भारतीय टीम टपका रही कैच, इस चीज पर फोड़ा ठीकरा, बोले- हम सबको पता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share