IND vs ENG: टीम इंडिया की बैटिंग को इंग्लैंड में लगी ये कैसी बीमारी! एक के बाद एक लगातार तीन टेस्ट में करते जा रहे गलतियां

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कमाल की बैटिंग की है लेकिन लगातार तीन टेस्ट में एक गलती बार-बार की जा रही है और ऐसा लॉर्ड्स में भी जारी रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant

9 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत. (Photo- BCCI)

Story Highlights:

भारत के टॉप ऑर्डर ने इंग्लैंड सीरीज में बढ़िया बल्लेबाजी की.

भारत ने एजबेस्टन में रनों का अंबार लगाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था.

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसमें उसने अच्छा मुकाबला किया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सुपरस्टार बल्लेबाजों के संन्यास के बावजूद बल्लेबाजी में कमाल देखने को मिला है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन किया. भले ही नतीजे उस तरह से नहीं आए जैसी बैटिंग थी लेकिन युवा भारतीय बैटिंग ने इंग्लिश बॉलर्स को काफी तंग किया. मगर एक गलती भारत की ओर से लगातार की जा रही है. ऐसा लीड्स में भी हुआ फिर बर्मिंघम में और अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी जारी रहा. इसके चलते इंग्लैंड टीम कई मौकों पर भारत को घेरने में कामयाब रही. क्या है गलती जो बार-बार भारत की ओर से हो रही है.

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में बॉलिंग से बनाया कीर्तिमान, तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, अब भारत में उनके जैसा कोई नहीं

इंग्लैंड सीरीज में भारत ने अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट में बैटिंग करते हुए लंच से पहले विकेट गंवाए हैं. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में ऐसा दो बार हुआ था. तब पहली पारी में दो बल्लेबाज लंच से पहले आउट हो गए थे. सबसे पहले केएल राहुल का विकेट गिरा जिन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर जो रूट को कैच दे दिया. वे अच्छे रंग में दिख रहे थे और 41 रन बना चुके थे. वे पहले विकेट के रूप में गए. अगले ओवर में साई सुदर्शन भी आउट हो गए. वह उनका डेब्यू टेस्ट था. वह उन्हें बेन स्टोक्स ने शिकार बनाया और विकेट के पीछे कैच कराया. सुदर्शन का खाता भी नहीं खुला था. इससे भारत का स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया.

एजबेस्टन टेस्ट में नायर हुए थे आउट

 

भारत ने एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट जीता था लेकिन इसमें भी लंच से पहले विकेट गंवाने की लत नहीं छूटी. करुण नायर इस टेस्ट में लंच से पहले आउट हुए. वे कार्स की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों लपके गए. उन्होंने 31 रन की पारी खेली. साफ था कि वह क्रीज पर जम चुके थे. उनके आउट होने से भारत का स्कोर दो विकेट पर 95 रन हो गया.

लॉर्ड्स में दोनों पारियों में लंच से पहले हुआ नुकसान

 

तीसरे टेस्ट में भारत ने दोनों पारियों में लंच से पहले विकेट खोए. पहली पारी में ऋषभ पंत रन आउट हुए. तीसरे दिन के खेल में पंत जब 74 रन बना चुके थे तब जोखिम भरे रन के लिए दौड़े और स्टोक्स ने सीधा थ्रो लगाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए. इससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 248 रन हो गया. पांचवें दिन जब टीम इंडिया रन चेज कर रही थी तब फिर से लंच से पहले विकेट गिरा. क्रिस वॉक्स ने नीतीश रेड्डी को विकेट के पीछे कैच कराया. वे 13 रन बनाकर गए. आउट होने से पहले नीतीश ने रवींद्र जडेजा के साथ 30 रन जोड़े थे. इस विकेट के चलते भारत की जीत की उम्मीदों को जोर का झटका लगा.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस तूफानी भारतीय दिग्गज को बनाया कोच, 150 से ऊपर फेंकता था गेंद, IPL 2026 से पहले कर दिया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share