इरफान पठान ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'जब उन्‍हें अगुआई की जिम्‍मेदारी...'

India vs England series 2025: मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा ने इंग्‍लैंड को मजबूत शुरुआत के बावजूद भारत के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने का कोई मौका नहीं दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा ने चार- चार विकेट लिए.

सिराज और कृष्‍णा ने भारत की वापसी कराई.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की. सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप, दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक को आउट करके शानदार प्रदर्शन किया. सिराज ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 80 रन देकर 4 विकेट लिए. आकाशदीप ने भी एक विकेट लिया.

'उसके मुंह पर मुक्का मार देता', बेन डकेट को आउट कर आकाशदीप ने रखा कंधे पर हाथ तो भड़के पॉन्टिंग

भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी की तारीफ करते हुए पठान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा-

जब आप मोहम्मद सिराज को अगुआई की जिम्मेदारी देते हैं तो वह अलग ही अंदाज में प्रदर्शन करते हैं और ये चार विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

सिराज ने सभी फॉर्मेट में 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे करके एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. 101 मैचों में उन्होंने 28.94 की औसत और 4.11 की इकॉनमी रेट से 203 विकेट लिए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6/15 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. सिराज मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पांच मैचों में 25.23 की औसत और 3.06 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/70 रहा है.

भारत ने बनाई बढ़त

मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने सुनिश्चित किया कि भारत दूसरे दिन का अंत मजबूती से करे. दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल (51*) और नाइट-वॉचमैन आकाश दीप के साथ भारत का स्कोर 75/2 था. भारतीय टीम 52 रनों से आगे हैं. अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने भारत के 224 रनों के जवाब में 247 रन बनाए थे. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा (4/62) और मोहम्मद सिराज (4/86) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया और बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया.

केएल राहुल का मलाल! इंग्लैंड में बड़े मुकाम को पाने के मामले में सुनील गावस्कर से सिर्फ 10 रन रह गए पीछे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share