जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते दिखाई देंगे. यह उनका इस सीरीज में आखिरी मुकाबला हो सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तीन ही टेस्ट खेल रहे हैं. इनमें से दो लीड्स और लॉर्ड्स के जरिए खेल चुके हैं. पांच टेस्ट की सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले उन्हें संदेश मिला है कि जब वह खेलने उतरे तो पूरी जान लगा दें या फिर आराम करें. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने यह बात कही है.
ADVERTISEMENT
उनका कहना है कि उन्हें बुमराह की स्किल्स पसंद हैं लेकिन वह चाहते हैं कि जब जरूरत पड़े तब वह अतिरिक्त जोर लगाए. अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कहा, 'मुझे जसप्रीत बुमराह बहुत पसंद है, उनकी दक्षता का मैं कायल हूं. वह शानदार हैं. हालांकि मुझे लगता है कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपको पूरा जोर लगाना चाहिए. जब आप पांच ओवर के स्पैल की बात करते हैं, जब जो रूट बैटिंग के लिए आते हैं, आप छठा ओवर नहीं फेंक रहे हैं. तब आपको सब कुछ झोंक देना चाहिए. या तो आप जान झोंक दीजिए या फिर पूरी तरह से आराम करिए. जब देश या टीम की बात आती है तो आप उसके लिए खेल रहे हैं, टीम के लिए खेल रहे हैं. टीम हमेशा सबसे ऊपर होती है.'
पठान बोले- बुमराह के समर्पण पर सवाल नहीं
पठान ने साफ किया कि वह टीम के प्रति बुमराह के समर्पण पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस पर सवाल नहीं कर रहा कि वह प्रयास नहीं कर रहा. उसने ओवर्स डाले हैं. इसमें कोई शक नहीं. हालांकि टीम के लिए आपको ज्यादा जोर लगाना होगा. बुमराह लंबे समय तक टॉप पर रहेंगे अगर वह भारत को लगातार जीत दिलाते हैं. जब टीम को जरूरत होती है तो अतिरिक्त कोशिश करनी होती है. बेन स्टोक्स ने ऐसा किया है और जोफ्रा (आर्चर) ने चार साल पहले ऐसा किया था.'
ADVERTISEMENT