'जसप्रीत बुमराह को बाकी दो टेस्ट में...', भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह और सिराज

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट

IND vs ENG : बुमराह को लेकर कुंबले ने उठाया सवाल

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में होना है. इसके लिए भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जिस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बताया कि बुमराह का बाकी दो टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलना क्यों जरूरी है. जबकि भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी बुमराह के खेलने को लेकर बड़ा संकेत दिया था.

जसप्रीत बुमराह को लेकर कुंबले ने क्या कहा ?

जसप्रीत बुमराह को लेकर भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा,

मैं निश्चित रूप से बुमराह को अगले मैच में खेलने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. अगर वो नहीं खेलते हैं तो भारत टेस्ट हार जाता है. जिससे सीरीज भी खत्म हो जायेगी. बुमराह को बाकी दो टेस्ट मैच खेलना चाहिए. उन्होंने पहले कहा था कि वह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे लेकिन इसके बाद एक लंबा ब्रेक है. अगर उनको आराम चाहिए तो घरेलू सीरीज को मना कर सकते हैं. लेकिन बुमराह को बाकी के दो मैच खेलने चाहिए.

वहीं बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा,

(बुमराह को खिलाने पर) उस पर हम मैनचेस्टर में फैसला करेंगे, फिर भी हम सभी जानते हैं कि मैनचेस्टर में सीरीज़ दांव पर लगी है, इसलिए उसे मैनचेस्टर में ही खिलाने की संभावना है.

दो टेस्ट में 12 विकेट ले चुके हैं बुमराह

वहीं बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर अभी तक भारत के लिए तीन में से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बुमराह ने पहले लीड्स टेस्ट मैच में 44 ओवर गेंदबाजी की तो उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैचों में उन्होंने 43 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान बुमराह ने दो टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किये और अब करो या मरो के मुकाबले में वह टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है.

ये भी पढ़ें :- 

'ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में मत खिलाओ', रवि शास्त्री ने क्यों दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान?

भारत में खेला गया अनोखा मैच! एक दिन में गिरे 33 विकेट, 4 बॉलर्स ने किए 5-5 शिकार, 87.5 ओवर का हुआ खेल और रन बने 305

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share