IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर, ओवल टेस्ट के बीच मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला

जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे दिन के खेल से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Jasprit Bumrah on day four of the Fourth Rothesay Men's Test at the Emirates Old Trafford in Manchester, UK. Picture date: Saturday July 26, 2025.

India's Jasprit Bumrah on day four of the Fourth Rothesay Men's Test at the Emirates Old Trafford in Manchester, UK. Picture date: Saturday July 26, 2025.

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट खेले.

जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सभी टेस्ट में नहीं खेले.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के साथ पांचवें टेस्ट के बीच यह फैसला किया. बीसीसीआई ने 1 अगस्त को यह जानकारी दी. जसप्रीत बुमराह ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. वे वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस मुकाबले में नहीं खेले. वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लीड्स (पहले), लॉर्ड्स (तीसरे) और मैनचेस्टर (चौथे) टेस्ट में खेले थे.

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को ओवल टेस्‍ट के दौरान तगड़ा झटका, क्रिस वोक्‍स भारत के खिलाफ आखिरी मैच से हुए बाहर

बुमराह को रिलीज करने की जानकारी ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के शुरू होते ही आई. भारत ने पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन तेज गेंदबाज खिलाए हैं. अगर कन्कशन के चलते इनमें से कोई गेंदबाज बाहर होता है तब उनकी जगह लेने के लिए अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज मौजूद हैं.

बुमराह ने फेंके 119.4 ओवर, लिए 14 विकेट

 

बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके और 26 की औसत से 14 विकेट लिए. वह विकेटों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. सबसे आगे बेन स्टोक्स (17) का नाम है. बुमराह ने इस दौरे पर दो बार पांच-पांच विकेट चटकाए. वर्तमान सीरीज में यह पेसर ओवर फेंकने के मामले में भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर रहा. उनसे आगे मोहम्मद सिराज (139) और रवींद्र जडेजा (136.1) के नाम हैं.

बुमराह पीठ में चोट के चलते रहे हैं परेशान

 

बुमराह को जनवरी में पीठ में समस्या हुई थी. इसकी वजह से वह तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. पहले ही तय हो गया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर तीन ही टेस्ट खेलेंगे. पिछले तीन साल में दूसरी बार उनकी पीठ में चोट आई है. 2022 में जब हुआ था तब उन्हें आराम के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, एन जगदीशन(विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, कुलदीप यादव.

करुण नायर ने इंग्लैंड की ग्रीन पिच पर ठोकी फिफ्टी तो दिनेश कार्तिक हुए गदगद, कहा - करियर खत्म होने से बच गया और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share