IND vs ENG: बुमराह सीढ़ियों से फिसले तो सिराज बॉलिंग करते-करते दर्द से लड़खड़ाए, भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच आई मुसीबतें

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पहले से ही चोटों का सामना कर रही है. नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत भी चोटिल चल रहे हैं,

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

jasprit bumrah

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह संभवत: मैनचेस्टर में इस दौरे का आखिरी टेस्ट खेल रहे.

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक ओवर फेंके हैं.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में बॉलिंग करते हुए लगातार निराशा का सामना करना पड़ा. उसके तेज गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर असर नहीं डाल पाए और लगातार रन गए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज में से कोई भी इंग्लैंड को परेशान नहीं कर सका. इस बीच इनके शरीर भी जवाब देते दिखे. बुमराह की गेंदों में पिछले मैचों जैसी धार नहीं दिखी तो सिराज पर भी लगातार बॉलिंग करते रहने की थकावट नज़र आई. कंबोज में इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव की कमी साफ दिखी. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मनमर्जी से रन जुटाए. जो रूट ने करियर का 38वां शतक लगाया तो ऑली पोप फिफ्टी बनाकर आउट हुए.

IND vs ENG: जो रूट ने ठोका 38वां टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ सर्वाधिक 12वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कैलिस-द्रविड़, पोंटिंग को रनों में छोड़ा पीछे

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में ऐसे पल आए जिसने एक समय भारतीय टीम मैनेजमेंट की धड़कनें बढ़ा दी. चाय काल से पहले ड्रिंक्स ब्रेक से पहले बुमराह ड्रेसिंग रूम से उतरते हुए सीढ़ियों से फिसल गए. हालांकि उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी लेकिन कुछ देर के लिए टीम मैनेजमेंट का कलेजा मुंह को आ गया था. इसके बाद फिजियो ने बुमराह को संभाला और उनकी जांच की. वे बाउंड्री लाइन के पास बैठकर ट्रीटमेंट लेते दिखे.

सिराज इंग्लैंड की पारी के 99वें ओवर में हुए चोटिल

 

वहीं सिराज भी चाय से पहले जूझते दिखे.  इंग्लैंड की पारी के 99वें ओवर के दौरान उन्हें परेशानी हुई. ओवर की तीसरी या चौथी गेंद के बाद वे अपना बायां पैर को पकड़ते दिखे और इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द था. ओवर के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. बाएं पैर के टखने के आसपास दिक्कत लगी. इसके बाद वह फिजियो से मदद लेते दिखे. इस सीरीज में अभी तक इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने सभी चारों टेस्ट खेले हैं. वे इनमें अभी तक 131 ओवर बॉलिंग कर चुके हैं.

भारत की असरहीन बॉलिंग के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई. उसके टॉप छह में से पांच ने 50 रन से ऊपर का स्कोर बनाया. केवल हैरी ब्रूक ही इनमें से ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

बड़ी खबर: भारत के लिए 124 मुकाबले खेलने वाली दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद से नहीं मिला था मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share