IND vs ENG: जो रूट के रिकॉर्डतोड़ शतक, स्टोक्स-पोप के अर्धशतकों के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, मैनचेस्टर में इंग्लैंड की बल्ले-बल्ले

IND vs ENG 4th Test: जो रूट ने करियर का 38वां टेस्ट शतक लगाया और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को मैनचेस्टर टेस्ट में भारत से काफी आगे कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के आगे मैनचेस्टर में भारत की हालत खस्ता है.

Story Highlights:

जो रूट ने 248 गेंद में 150 रन की पारी खेली.

भारत ने 10 साल बाद विदेशी टेस्ट में एक पारी में 500 प्लस रन लुटाए.

मैनचेस्टर टेस्ट में तीन दिन का खेल हो चुका है और इंग्लैंड का दबदबा लगातार मजबूत है. उसने तीसरे दिन के खेल में जो रूट के शतक, ऑली पोप, बेन स्टोक्स के अर्धशतकों की मदद से 319 रन बनाए जिससे उसका स्कोर पर सात विकेट पर 544 रन हो चुका है. उसे भारत पर 186 रन की बढ़त हो चुकी है जो मैच के नतीजे के लिहाज से निर्णायक हो सकती है. रूट ने करियर का 38वां शतक लगाया और सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उनके आगे भारतीय बॉलिंग तीसरे दिन भी असरहीन रही और रवींद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर ने विकेट नहीं लिए होते तो हालत काफी खराब होती. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली पारी में 358 रन पर सिमट गई थी.

IND vs ENG: जो रूट ने ठोका 38वां टेस्ट शतक, भारत के खिलाफ सर्वाधिक 12वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कैलिस-द्रविड़, पोंटिंग को रनों में छोड़ा पीछे

भारत ने दो विकेट पर 225 रन के साथ तीसरे दिन का खेल शुरू किया. पोप ने 20 और रूट ने 11 रन से आगे पारी बढ़ाई. दोनों को ही भारत के तेज गेंदबाजों से किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. हालांकि बीच-बीच में कुछ गेंद नीचे रही लेकिन विकेट नहीं गिरा. इस बीच पोप और रूट दोनों ने ही अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. भारत के कप्तान शुभमन गिल ने बहुत देर बाद वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई. यह खिलाड़ी इंग्लिश पारी के 68वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आया. सुंदर ने पोप का विकेट लेकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया. चार ओवर बाद हैरी ब्रूक भी उनके शिकार बन गए. वे सुंदर की ड्रिफ्ट में फंसे और बाहर निकलकर डिफेंड करने की कोशिश में स्टंप हो गए.

जो रूट-स्टोक्स के आगे बेदम टीम इंडिया

 

जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद लगा कि भारत मुकाबले में वापस आ सकता है लेकिन रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर इस उम्मीद को जल्द ही खत्म कर दिया. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 500 के करीब पहुंचा दिया. इस दौरान रूट ने करियर का 38वां टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 178वीं गेंद पर चौके के साथ यह कमाल किया. वे अब टेस्ट शतकों के मामले में चौथे नंबर पर आ गए. जैसे ही वे 120 के स्कोर पर पहुंचे वैसे ही टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे अब बस सचिन तेंदुलकर हैं.

स्टोक्स 66 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. क्रैंप्स के चलते उन्हें रन लेने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में उन्होंने वापस जाने का फैसला किया. रूट 17वीं बार टेस्ट 150 का स्कोर बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. जैमी स्मिथ (9) ज्यादा देर नहीं टिके और जसप्रीत बुमराह के पहले शिकार बने. क्रिस वॉक्स चार रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद स्टोक्स फिर से बैटिंग को आए.

IND vs ENG: बुमराह सीढ़ियों से फिसले तो सिराज बॉलिंग करते-करते दर्द से लड़खड़ाए, भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच आई मुसीबतें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share