IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने 105 रन की शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही रूट ने भारत के खिलाफ 13वां टेस्ट शतक जड़ा और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन शतक के साथ तमाम रिकॉर्ड बनान के बावजूद जो रूट खुश नहीं हैं और उन्होंने चौथे दिन के खेल के बाद नाराजगी जताई.
ADVERTISEMENT
जो रूट खुद से क्यों हैं नाराज ?
दरअसल, चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट पर 50 रन के आगे खेलना शुरू किया. लेकिन ओली पोप जल्दी चलते बने तो फिर बाद में जो रूट और हरी ब्रूक के बीच विशाल 195 रनों की साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया लेकिन बारिश की आंख मिचोली के चलते कई बार खेल रुका और शुरू हुआ. ऐसे में रूट का फोकस हटा और वह 105 रन की पारी खेलने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए. रूट ने अपने विकेट को लेकर कहा,
जब आप 100 पर नाबाद होते हैं तो खुद से इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं. मैं बहुत अधिक खुद से निराश हूं. बारिश के चलते ब्रेक के बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और मैं मिस कर गया. मुझे फिनिश करना चाहिए था.
इग्लैंड जीत से सिर्फ 35 रन दूर और स्मिथ भारत के लिए खतरा
वहीं मैच की बात करें तो 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय इंग्लैंड के एक समय 106 पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. लेकन रूट और ब्रूक दोनों आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड के लिए अब जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जहां 4 विकेट की दरकार है तो अंग्रेज जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है. जिसके चलते अभी भी ये मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है. हालांकि अंतिम दिन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा विकेटकीपर बल्लेबाज जेम स्मिथ रहने वाले हैं.
ये भी पढ़े :-
ADVERTISEMENT