'उसकी आंखों में...', प्रसिद्ध कृष्‍णा ने छेड़ा तो जो रूट ने बीच मैदान दिखाए तेवर, फिर मोहम्‍मद सिराज ने लिया बदला, Video

India vs England series 2025: इंग्‍लैंड की पारी के 22वें ओवर में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्‍णा के बीच बहस हो गई, जिसके बाद अंपायर को बीच- बचाव के लिए आना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रसिद्ध कृष्‍णा के साथ उलझते जो रूट

Story Highlights:

जो रूट और प्रसिद्ध कृष्‍णा के बीच बहस हुई.

मोहम्‍मद सिराज ने रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू किया.

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का गुजरते हर मिनट के साथ वोल्‍टेज बढ़ता जा रहा है और यह सीरीज और ज्‍यादा रोमांचक होती जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच लड़ाई हो गई. इस मैच के दूसरे दिन इंग्‍लैंड की पारी कमें दोनों के बीच तीखी बहस हुई. मामला बढ़ता देख फील्‍ड अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. प्रसिद्ध कृष्‍णा को तेवर दिखाने के बाद मोहमद सिराज ने जो रूट से बदला लिया.

ZIM vs NZ: 3 दिन में 9 विकेट से जीता न्यूजीलैंड, मैट हेनरी के तूफान के आगे जिम्बाब्वे ने किया सरेंडर

दरअसल मामला प्रसिद्ध कृष्‍णा के 22वें ओवर में शुररू हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय गेंदबाज ने जो रूट से कुछ कहा, जिसके बाद अगली ही गेंद पर रूट ने कृष्‍णा की गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद रूट और प्रसिद्ध एक दूसरे को कुछ कहते हुए नजर आए. भारतीय खिलाड़ी भी इस मामले में आगे. मामला बिगड़ता देख अंपायर को आना पड़ा. जब रूट मैदानी अंपायर अहसान रज़ा से बात कर रहे थे, तब मोहम्मद सिराज पास ही खड़े होकर उनकी बातचीत सुन रहे थे और सिराज के चेहरे पर भी तोड़ा गुस्‍सा नजर आ गया, जिसके कुछ ओवर बाद उन्‍होंने रूट को 29 रन पर एलबीडब्‍ल्‍यू करके बदला लिया.

लड़ाई पर शास्‍त्री का बयान

प्रसिद्ध कृष्‍णा और रूट के बीच लड़ाई पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने ऑन एयर कहा कि रूट के आक्रामक होने से भारतीय टीम को उनके इरादों के बारे में स्पष्ट मैसेज मिल जाएगा. शास्त्री ने कहा-

दोनों टीमें जोश से भरी थीं. इससे भारत को साफ मैसज जाएगा कि जो रूट का इरादा साफ है. वह रन बनाने और ज़्यादा सकारात्मक रहने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने आगे कहा-

जब वह अपने गार्ड की तरफ वापस गए, तब भी उनमें एक उद्देश्य की भावना थी. आप उनकी आंखों में यह देख सकते हैं.

इंग्‍लैंड को रूट के रूप में 175 रन के स्‍कोर पर चौथा झटका लगा. रूट सिराज के इस पारी में दूसरे शिकार बने. ओली पोप को भी सिराज ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया.

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैंस सफेद हेड बैंड लगाकर क्यों आए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share