IND vs ENG: भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, 4 साल बाद खेलने उतरा 150 की स्पीड वाला बॉलर, दूसरे टेस्ट में आएगा नज़र!

इंग्लैंड क्रिकेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों की कमी का सामना कर रही है. उसके कई प्रमुख पेसर अलग-अलग चोटों के चलते बाहर बैठे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

jofra archer sussex

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में होगा.

इंग्लैंड ने अभी तक पहले टेस्ट की स्क्वॉड ही घोषित की है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों की कमी झेल रही है. लेकिन उसे जल्द ही इस समस्या का समाधान मिल सकता है. टेस्ट सीरीज आगे बढ़ने के साथ इंग्लिश तेज गेंदबाजों की उपलब्धता हो रही है. इस कड़ी में बेन स्टोक्स और उनकी टीम के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि तूफानी बॉलर जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है. वे 2021 के बाद से टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. मगर अब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की और इसके जरिए दिखाया कि टेस्ट के लिए तैयार हैं.

इशान किशन का इंग्लैंड में विस्फोटक खेल, छठे नंबर पर जाकर उड़ाई तूफानी फिफ्टी, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

आर्चर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ खेलने उतरे. चार साल में उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच रहा. इस मुकाबले में वे 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए और 34 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर गए. इसमें तीन चौके व एक छक्का शामिल रहा. उऩकी पारी से टीम 36 रन तक पहुंचने में सफल रही. उन्होंने जेम्स कोल्स (148) के साथ नौवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. आर्चर ने बाद में बॉलिंग भी की और इसमें भी वे पूरे रंग में नज़र आए. उन्होंने पहले स्पैल में चार ओवर फेंके और दो मेडन डाले. इन ओवर्स से 12 रन गए. उनकी गेंद पर एक एलबीडब्ल्यू की अपील भी हुई लेकिन विकेट नहीं मिला.

इंग्लैंड के कप्तान और सेलेक्टर आर्चर की वापसी को दे चुके हैं हरी झंडी

 

इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने पिछले दिनों कहा था कि अगर आर्चर ससेक्स के लिए खेलकर फिटनेस साबित कर देते हैं तब वे दूसरे टेस्ट के लिए चुने जा सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट होगा. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी जानते हैं कि आर्चर टेस्ट सेलेक्शन के दायरे में हैं. उन्होंने कहा था कि वह (आर्चर) टेस्ट जर्सी पहनने को लेकर उत्सुक है. उन्होंने चोटों से अच्छी वापसी की है. अब उनकी वापसी के लिए एक सिस्टम बनाना होगा. 

जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर

 

आर्चर ने अभी तक 13 टेस्ट इंग्लैंड के लिए खेले हैं. इनमें 42 विकेट उन्होंने निकाले हैं. फरवरी 2021 में उनका आखिरी टेस्ट था जो भारत दौरे पर अहमदाबाद में था. इसके बाद से कोहनी और पीठ की चोटों के चलते वे इस फॉर्मेट से दूर हो गए. 

दुनिया का सबसे लकी बल्लेबाज! इंग्लिश खिलाड़ी के टेस्ट में 12 महीने में छूटे 13 कैच, ठोके 4 शतक-5 फिफ्टी, भारत को भी किया तंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share