IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान करुण नायर की आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन नायर बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ एक फिफ्टी ही जड़ सके. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद करुण नायर ने अब अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया. नायर खुद इस चीज से निराश हैं कि ओवल में उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था मगर वो ऐसा कुछ भी नहीं कर सके.
ADVERTISEMENT
करुण नायर ने अपनी बैटिंग पर क्या कहा ?
करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से मिलने वाले मैसेज को लेकर कहा,
शुरुआत में ही गौती [गौतम गंभीर] भाई ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि हम इसे एक ट्रांजिशन के रूप में देखें. हमें पहला मैसेज मिला कि ये कोई यंग टीम नहीं बल्कि एक गन टीम है और सभी को इसे अंदर से महसूस करना चाहिए. टीम के अंदर यही संदेश था कि हर कोई टीम के लिए खेले और एक-दूसरे का साथ दे. कोच या कप्तान का ऐसा कहना अलग चीज है, लेकिन इसे महसूस करना अद्भुत था.
वहीं करुण नायर ने आगे ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
ओवल में शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने से मैं काफी निराश था. लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो टीम के मुश्किल समय पर खड़े रहकर मेहनत करना भी काफी अहम था. मैंने उस मैदान पर पहले भी सर्रे के खिलाफ नॉर्थेंट्स के लिए 150 रन बनाए थे. इसलिए घबराहट तो थी लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा था. मुझे उम्मीद थी कि मैं शतक बनाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं कर सका.
करुण नायर ने आगे पूरी इंग्लैंड सीरीज को लेकर कहा,
ये एक उतार-चढ़ाव भरी सीरीज़ थी और मैंने इस पर काफ़ी विचार किया. लेकिन जो कुछ हुआ उसे भूलकर अगले कुछ महीनों में मुझे क्या करना है, इस पर ध्यान देना भी ज़रूरी है. यह मेरा ध्यान बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि मैं आगे बढ़ता रहूं और बड़े स्कोर बनाऊं.
8 साल बाद भी कमाल नहीं सके सके नायर
करुण नायर की आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई थी लेकिन वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके. इंग्लैंड दौरे पर खेले चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में नायर के बल्ले से सिर्फ 205 रन आए और 57 रन की पारी उनकी बेस्ट रही. नायर भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 579 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
भारत पर ओवल टेस्ट में लगने वाला था 4 पॉइंट का जुर्माना, मैच रेफरी ने दी थी चेतावनी फिर भी टीम मैनेजमेंट ने जीत के लिए उठाया साहसी कदम
Exclusive: आकाश दीप ने कोहली-शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना पर कही तगड़ी बात, बोले- टीम का माहौल...
ADVERTISEMENT