IND vs ENG: करुण नायर 9 साल बाद टेस्ट में गए 50 रन के आगे, इंग्लिश गेंदबाजों के हमलों के बीच टीम इंडिया को पहुंचाया 200 पार

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में गेंदबाजों के मददगार हालात में भारत के बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताने के बाद विकेट गंवाए लेकिन करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी सेशन में टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Karun Nair Washington Sundar

Story Highlights:

भारतीय टीम ने लगातार 15वें मैच में टॉस गंवाया.

शुभमन गिल ने 21 रन की पारी के जरिए एक टेस्ट सीरीज में तीसरे सर्वाधिक रन वाले कप्तान बने.

करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.

IND vs ENG: करुण नायर (52) के नाबाद अर्धशतक के बूते भारत ने ओवल में पांचवें टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 204 का स्कोर बनाया. बॉलिंग के मददगार हालात में टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रीज पर समय बिताने के बाद आउट हुए लेकिन करुण डट गए. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (19) के साथ मिलकर टीम इंडिया को छह विकेट पर 153 के स्कोर से 204 तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच 51 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जॉश टंग ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर रही कि क्रिस वॉक्स फील्डिंग करते हुए कंधा चोटिल करा बैठे.

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ऑली पोप ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15 मुकाबले में टॉस हार गया. इनमें से पांच में शुभमन गिल और 10 में रोहित शर्मा के साथ ऐसा हुआ. आसमान में बादल थे और पिच पर घास, ऐसे में भारत को पहला झटका जल्दी लग गया. सीरीज में पहली बार खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (2) को आउट किया. उनकी गेंद तेजी से अंदर आई और पैड्स से टकराई. अंपायर ने इंग्लैंड की अर्जी खारिज की लेकिन रिव्यू में फैसला जायसवाल के खिलाफ गई.

केएल राहुल ने 40 गेंद की पारी में जबरदस्त डिफेंस दिखाया लेकिन क्रिस वॉक्स के ओवर में प्लेड ऑन हो गए. वे 14 रन बनाकर आउट हुए. 38 रन के स्कोर पर भारत के ओपनर्स पवेलियन में थे. ऐसे समय में साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी की. दोनों अच्छे रंग में खेल रहे थे. इस दौरान बारिश की बाधा आई जिससे लंच जल्दी लेना पड़ा और बाद में भी काफी देर से मैच शुरू हो सका.

शुभमन गिल रिकॉर्ड के बाद आउट

 

बारिश थमने के बाद जब फिर से भारतीय पारी शुरू हुई तो शुभमन एक जोखिमभरे रन के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद को डिफेंड किया और रन के लिए दौड़े फिर वापस अपनी क्रीज की तरफ गए. मगर तब तक देर हो चुकी थी. एटकिंसन ने स्टंप्स बिखेर दिए. शुभमन ने अपनी पारी के दौरान हालांकि इतिहास रचा. वह विदेशी दौरे पर कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 35 गेंद में चार चौकों से 21 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही फिर से बारिश आई और मैच रोका गया.

कुछ देर के व्यवधान के बाद खेल शुरू हुआ और सुदर्शन और करुण ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. जॉश टंग की एक कमाल की गेंद सुदर्शन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के दस्तानों में समा गई. उन्होंने 108 गेंद खेली और छह चौकों से 38 रन की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने एक चौके से नौ रन बनाए. वह भी सुदर्शन के अंदाज में ही आउट हुए. ध्रुव जुरेल दो चौकों से 19 रन बनाने के बाद एटकिंसन की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे.

करुण नायर ने बनाया टेस्ट करियर का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

 

नायर ने एक छोर थामे रखा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को 200 के पार ले गए. इस दौरान उनके एक शॉट को रोकते हुए क्रिस वॉक्स का कंधा चोटिल हो गया. नायर ने 89 गेंद में फिफ्टी पूरी की. यह टेस्ट में उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा. सबसे पहले तिहरा शतक आता है जो 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही था. 

IND vs ENG: कुलदीप यादव को इंग्लैंड में नहीं खिलाने से सौरव गांगुली हैरान, बोले- उसके जैसे बॉलर के बिना भारत...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share