इंग्लैंड के हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे. पहली पारी में 11 के स्कोर पर बोल्ड होने के बाद दूसरी पारी में 15 रन बना सके. पहले जसप्रीत बुमराह ने उनके स्टंप्स बिखेरे थे. दूसरी पारी में आकाश दीप की गेंद पर स्वीप खेलते हुए बोल्ड हो गए. हैरी ब्रूक के चौथे दिन के खेल में बोल्ड होने के बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज अहंकार के साथ खेल रहा था. ब्रूक चौथे विकेट के रूप में आउट हुए और तब इंग्लैंड का स्कोर 87 रन था.
ADVERTISEMENT
ब्रूक ने आकाश दीप के सामने तेजी से रन जुटाने की रणनीति अपनाई. इसके तहत उनके एक ओवर से 15 रन बटोरे. उन्होंने स्कूप शॉट खेलते हुए दो चौके बटोरे और फिर सामने की तरफ छक्का लगाया. आकाश जब फिर से बॉलिंग के लिए आए तब भी ब्रूक ने इसी तरह की कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाज ने सुधार किया और ब्रूक का मिडिल स्टंप उड़ा दिया. इंग्लिश बल्लेबाज ने सीधी और फुल लैंथ पर आई गेंद पर स्वीप करना चाहा लेकिन मिस कर गए. नतीजतन गेंद सीधे स्टंप्स पर लगी. आकाश दीप और भारतीय टीम ने इस विकेट का जमकर जश्न मनाया.
आथर्टन बोले- एक ही चीज बार-बार की और...
जब ब्रूक आउट हुए तब संगकारा और माइक आथर्टन कमेंट्री कर रहे थे. इंग्लैंड के पूर्व कमेंटेटर ने विकेट गिरने पर कहा, हैरी ब्रूक ने पिछले ओवर में दो चौके स्कूप से बटोरे और एक छक्का लगाया. उन्होंने एक चीज बहुत ज्यादा बार करने की कोशिश की और स्टंप गंवा बैठे.
संगकारा ने हैरी ब्रूक की लगाई क्लास
वहीं संगकारा ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने फाइन लेग को थोड़ा साइड में किया जिससे ब्रूक ने स्क्वेयर खेलने की कोशिश की. यह तो स्कूप नहीं था. वह स्कूप आराम से खेल रहा था. यह स्वीप है जो आमतौर पर स्पिनर के सामने खेला जाता है. इसमें काफी ज्यादा जोखिम था. लंच में 15 मिनट बचे थे. पलटवार करने की कोशिश की. यह तो स्मार्ट बैटिंग नहीं है. यह घमंड है. बैजबॉल भी नहीं है. हैरी ने आकाश दीप के सामने 15 रन लिए थे और फिर एक मूर्खताभरा शॉट खेला, यह अहंकार था.
ADVERTISEMENT