England vs India series 2025: जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेकर कमाल कर दिया. एक बार उन्होंने साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो भारतीय टीम के लिए अहम है. हालांकि उन्हें लेकर तब से काफी सवाल भी उठ रहे हैं, जब से यह सामने आया है कि टीम इंडिया ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने का फैसला लिया है, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के केवल तीन टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. इस वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था, जबकि भारत सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पिछड़ रहा था.
ADVERTISEMENT
भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी इटली की टीम, पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर रचा इतिहास
हालांकि बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने भारत को 336 रनों से जीत दिलाई और टीम को सीरीज में बराबरी पर लेकर आए. बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी की और पांच विकेट लिए, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 387 रनों पर समेट दिया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
बुमराह ने कहा-
ऑनर्स बोर्ड पर आना अच्छी बात है, लेकिन मुझे पता है कि चर्चाएं तो होंगी ही. आजकल व्यूज, सब्सक्राइबर्स का जमाना है. सबको सनसनी बनानी है. ठीक है, लोग पैसे कमा रहे हैं मेरे जरिए से अच्छी बात है. मुझे कम से कम दुआ देंगे.
हालांकि बुमराह ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए स्वीकार किया कि खिलाड़ियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर जज किया जाता रहेगा. बुमराह ने कहा-
जब तक मैं यह जर्सी पहन रहा हूं, तब तक जज होता रहेगा. जाहिर है, यह पेशेवर खेल का एक अहम हिस्सा है. आपको दिन-रात हमेशा आपके प्रदर्शन के आधार पर ही आंका जाएगा, सचिन सर ने भी 200 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें भी आंका गया था.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने तीन विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
MLC 2025: कायरन पोलार्ड ने सुपर किंग्स के मुंह से छीनी जीत, 7 विकेट से हराकर MI न्यूयॉर्क को फाइनल में पहुंचाया, अब वाशिंगटन फ्रीडम से भिड़ंत
ADVERTISEMENT