'वो बकवास कर रहे हैं', केविन पीटरसन के आज के बैटर्स को लेकर दिए गए बयान पर भड़के सुनील गावस्कर और माइकल वॉन

सुनील गावस्कर और माइकल वॉन ने केविन पीटरसन को ट्रोल किया है और कहा है कि वो जो भी कह रहे हैं वो बकवास है. पुराने और आज के जमाने के क्रिकेट में कोई अंतर नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

माइकल वॉन, केविन पीटरसन और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने केविन पीटरसन को झाड़ लगाई है

गावस्कर ने कहा कि पुराने और अब के जमाने का क्रिकेट एक जैसा ही है

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कुछ दिन पहले वर्तमान के बैटर्स को लेकर अजीब तरह का बयान दिया था. पीटरसन ने कहा था कि 20-25 साल पहले जो बैटिंग थी वो काफी मुश्किल थी और अब बहुत आसान हो चुका है. 45 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान 10 गेंदबजों के नाम लिए थे और फैंस से पूछा था कि क्या वो वर्तमान में इन गेंदबाजों की तुलना में इस तरह के गेंदबाजों के नाम बता सकते हैं.  

रवींद्र जडेजा को बीच मैच में फैन के कपड़ों से हुई दिक्कत, शख्स को बदलनी पड़ी अपनी टीशर्ट, VIDEO वायरल

क्रिकेट आज भी मुश्किल है: गावस्कर

इसपर अब टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि,  देखिए वर्तमान में आपको अभी भी रन बनाने पड़ते हैं. यहां आप बैटर्स से कुछ छीन नहीं सकते. आज कल के बैटर्स आक्रामक तरीके से बैटिंग करते थे. पहले ऐसा नहीं होता था. ये तो ऐसा हुआ कि हमारे जमाने के स्कूल- कॉलेज और क्रिकेट अच्छे थे. क्रिकेट पहले भी मुश्किल था और अब भी मुश्किल था. 

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, मुझे लगता है कि वो बकवास कर रहे हैं. मैंने पिछले 6-7 साल काफी करीब से देखा है. वर्तमान में आप भारतीय सीमर्स को देखें वो पहले के मुकाबले आज भी अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलियाई अटैक को देखो आप, वो खतरनाक हैं.

वॉन ने आगे कहा कि, आप साउथ अफ्रीका चले जाओ. रबाडा- यानसेन हैं. आप न्यूजीलैंड जाएं, बोल्ट और साउदी हैं. पिछले कुछ सालों में जो टेस्ट क्रिकेट हो रहा है वो मजेदार रहा है. 

मैच की बात करें तो भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका. वहीं आकाश दीप ने 66, रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए. अंत में वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से भी 53 रन निकले. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 396 रन ठोके. इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवा 50 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 324 रन बनाने हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share