'नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कैसे फेंक दिए सबसे ज्यादा ओवर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सिराज की तारीफ की है और कहा है कि उनकी फिटनेस और मजबूत टांग के पीछे नल्ली गोश्त बिरायनी और पाया का हाथ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी में एक्शन के दौरान मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

अजहरुद्दीन ने सिराज की तारीफ की है

अजहरुद्दीन ने कहा कि सिराज की टांगे नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया की वजह से मजबूत हैं

मोहम्मद सिराज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. सिराज की गेंदबाजी की अब हर जगह चर्चा हो रही है. सीरीज ड्रॉ कराने के बाद सिराज की डाइट का खुलासा हुआ था जिसमें पता चला था कि वो काफी क्लीन डाइट खाते हैं. लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके थे और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. ऐसे में अब अजहरुद्दीन ने इसके पीछे की कहानी बताई है. अजहरुद्दीन ने कहा कि सिराज की मजबूत टांग के पीछे नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया का कमाल है.

डेवाल्ड ब्रेविस का टी20 में धूम धड़ाका, 41 गेंदों में ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी बैटर 

सिराज ने पूरी सीरीज में 32.43 की औसत के साथ कुल 23 विकेट लिए थे. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने ये कमाल किया था. अजहरुद्दीन  ने कहा कि, सिराज की डाइट काफी मजबूत होती है. वो प्रोटिन से भरपूर खाना खाते हैं. और यही कारण है कि वो इतने ज्यादा फिट और मजबूत टांगों के साथ गेंदबाजी करते हैं.

सिराज की मजबूत डाइट का खुलासा

अजहरुद्दीन ने मिड डे से खास बातचीत में कहा कि, सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इसका श्रेय नल्ली गोश्त बिरयानी और पाया को जाता है. इसी के चलते उन्होंने अपना मजबूत शरीर बनाया है. उनके भीतर काफी एनर्जी है. पूरी सीरीज में भारत को जीत दिलाने की उनके भीतर भूख दिख रही थी.

पूर्व कप्तान ने ये ओवल टेस्ट में सिराज के शानदार स्पेल को सबसे ज्यादा क्रेडिट दिया. अजहरुद्दीन ने कहा कि, सिराज का स्पेल धमाकेदार था. बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी उठाई. इंग्लैंड के बैटर्स को उन्होंने पूरी तरह बैकफुट पर कर दिया. वो भारतीय स्पोर्ट के सुपरस्टार हैं.

बता दें कि सिराज की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने सीरीज को 2-2 पर खत्म किया था. 31 साल के बैटर ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए थे और इसी का नतीजा था कि भारत ने 6 रन से जीत हासिल की थी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share