Mohammed Shami : मोहम्मद शमी का क्या खत्म हो चुका है टेस्ट क्रिकेट करियर? सामने आई ये डराने वाली वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो आईपीएल 2025 सीजन खेलने वाले शमी इसमें जगह नहीं बना सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ইংল্যান্ডের বিরুদ্ধে টেস্ট সিরিজে নেই শামি, কারণ জানালেন আগরকর

मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी का खतरे में टेस्ट करियर

इंग्लैंड दौरे के लिए जगह नहीं बना सके शमी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह जहां पूरे पांच टेस्ट मैच फिटनेस के चलते नहीं खेलेंगे. वहीं टीम इंडिया के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में 34 साल के हो चुके शमी को लेकर अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका टेस्ट क्रिकेट करियर शायद समाप्त हो चुका है. 


शमी एक से अधिक साल तक क्रिकेट से रहे दूर 

दरअसल, मोहम्मद शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद एंकल इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. शमी को मैदान में वापस आने में एक साल से अधिक का समय लगा और उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंदबाजी की. भारत इस टूर्नामेंट में चैंपियन बना और उसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीजन में व्यस्त हो गए. जिसमें शमी इन दिनों हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं. 

शमी को लेकर आई बड़ी जानकारी 

शमी टी20 क्रिकेट तो खेल रहे हैं लेकिन एंकल और घुटने की इंजरी के बाद से उनकी बॉडी अभी तक 90 ओवर प्रति दिन का क्रिकेट खेलने और 15 से 20 ओवर का स्पेल फेंकने के लिए फिट नहीं है. इसकी जानकारी बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम के एक प्रतिनिधि ने दी, जो इस सप्ताह लखनऊ में थे और उन्होंने कहा कि शमी का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिये फिट नहीं है. 

अजीत अगरकर ने क्या कहा ?

शमी का चयन जब टेस्ट टीम इंडिया में नहीं हुआ तो अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर कहा, 

शमी इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पिछले सप्तान उसको थोड़ी चोट आ गई और उसका एमआरआई कराया गया. मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध था  और इतना अधिक वर्कलोड संभालने के लिए भी वह तैयार नहीं थे. हमें उम्मीद थी कि वह कुछ मैचों के लिए फिट हो जाये लेकिन अगर वो फिट नहीं है तो इंतजार करना मुश्किल है. 

2023 से टेस्ट नहीं खेल सके शमी


 
टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो वह इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल का आगाज करेगी. जिसके चलते सलेक्टर ने ऐसे खिलाड़ियों को चुना जो कम से कम दो साल तक टेस्ट टीम इंडिया के सेटअप का हिस्सा बने रहे. शमी ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के तौरपर ऑस्ट्रेलिया के सामने खेला था. इसके बाद से वह टेस्ट से बाहर चल रहे हैं और अब शायद टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी रेड बॉल क्रिकेट में उनसे आगे बढ़ चुका है. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive | विराट कोहली की टेस्ट टीम इंडिया में कौन लेगा जगह? सुनील गावस्कर ने गिल नहीं तिहरा शतक जड़ने वाले को लेकर कहा - मिडिल ऑर्डर में...

'अभी तो कहानी बाकी है', साई सुदर्शन ने भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद भरी हुंकार, बैटिंग पॉजीशन पर बोले- ऐसी स्थिति में नहीं कि...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share