मोहम्मद सिराज की दिलेर बॉलिंग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को किया अचंभित, बोले- मुझे बताओ वह क्या खाता-पीता है क्योंकि...

मोहम्मद सिराज ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए और सबसे ज्यादा ओवर फेंके थे. वह इकलौते बॉलर रहे जिन्होंने सभी पांचों टेस्ट खेले.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Mohammed Siraj in this frame

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए.

मोहम्मद सिराज की सीरीज की आखिरी गेंद 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज में मोहम्मद सिराज की फिटनेस ने सबको हैरत में डाल दिया था. उन्होंने सभी पांचों टेस्ट खेले थे और सर्वाधिक विकेट लिए. सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में उनका अहम रोल रहा था. मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में अपने किसी भी स्पैल में 130 से कम गति की गेंद नहीं डाली. उन्होंने 185.3 ओवर फेंके और 23 विकेट चटकाए थे. वह आखिरी टेस्ट में प्लेयर ऑफ मैच रहे थे. उनके खेलने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर को हैरान कर दिया. उन्होंने जानना चाहा कि भारतीय तेज गेंदबाज क्या खाता-पीता है.

IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने ट्रॉफी देने के लिए तेंदुलकर-एंडरसन को नहीं बुलाने पर इंग्लिश बोर्ड को झाड़ा, बोले- वे दोनों उस समय...

गॉवर ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा, 'मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि क्या करता है, वह क्या खाता है और वह क्या पीता है क्योंकि मैं वही सब कुछ इंग्लैंड के गेंदबाजों को देना चाहता हूं. सिराज की एक बात मेरे मन में अटक गई कि उसने सभी पांच टेस्ट खेले और वह बिलकुल थका नहीं था. उसने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 30 से ज्यादा ओवर फेंके क्योंकि उन हालात में सीमर्स की गेंदबाजी की जरूरत थी. और उसने कभी हार नहीं मानी. वह कभी नहीं रुका और कभी भी सुस्त नहीं दिखा.'

डेविड गॉवर ने सिराज की तारीफ में क्या कहा

 

गॉवर ने आगे कहा,

जीत और फिटनेस के लिए यह उसके समर्पण का असाधारण प्रमाण था. इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पिछले कुछ सालों में लगातार फिट रहने में नाकाम रहा है. इसलिए बड़ी मुश्किल से होता है कि एक ही अटैक अगले मुकाबले में भी खेलता हुआ दिखता है. फिर एक यह खिलाड़ी है जिसने सभी पांच टेस्ट खेले, सीरीज की आखिरी पारी में 30 ओवर फेंके, मुझे यह देखकर अच्छा लगा.

सिराज ने 143 की रफ्तार से फेंकी थी सीरीज की आखिरी गेंद

 

सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को आखिरी टेस्ट में छह रन की रोमांचक जीत दिलाई थी. उनकी विकेट लेने वाली यह गेंद 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी. यह सिराज की पूरी सीरीज में पांचवीं सबसे तेज गेंद थी.

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर, चोट नहीं यह है कारण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share